Taiwan is scaring the dragon, why won’t China get the sky if it gets the land?

HomeBlogTaiwan is scaring the dragon, why won't China get the sky if...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

China-Taiwan: Taiwan is scaring the dragon, why won’t China get the sky if it gets the land?

China-Taiwan: ड्रैगन को डरा रहा है ताइवान, चीन को जमीन तो क्या नहीं मिलेगा आसमान

चालबाज चीन का सपना भले ही ताइवन पर कब्जा करना हो लेकिन उसके लिए ये इतना भी आसान नहीं होने वाला…क्योंकि ताइवान ने चीन को रोकने का पुख्ता इंतजाम कर लिया है…जिससे जिनपिंग की मनमानी पर ब्रेक लग गया है…ताइवान ने सुपर पावर के साथ ऐसा पावरफुल प्लान बनाया है जो चीन की हेकड़ी निकाल देगा…क्या है ताइवान का प्लान…अमेरिका से उसे कौन सी पावर मिल रही है…आज हम इसपर विस्तार से चर्चा करेंगे…

चीन को चित करने के लिए अमेरिका ताइवान को हथियारों की बड़ी खेप दे रहा है…हाल ही में हुई 500 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील के तहत ताइवान अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ तकनीक भी हासिल करेगा…जिससे वो चीन पर नकेल कस देगा…अमेरिका की ओर से ताइवान को पहले ही फाइटर जेट F16 की बड़ी खेप मिल चुकी है…लेकिन नई डील के तहत इसे और अपग्रेड किया जाएगा…जिससे ये और खतरनाक हो जाएगा…

ताइवान को अमेरिका से मिल रहे हथियारों से ड्रैगन बौखलाया हुआ है…ताइवान पहुंच रहे हथियारों के जखीरे से जिनपिंग परेशान है क्योंकि इससे उनकी विस्तारवादी सोच पर विराम लग जाएगा…500 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील के अलावा अमेरिका ने ताइवान को 28 हजार करोड़ का मिलिट्री पैकेज दिया था… इस पैकेज से ताइवान भविष्य में उस पर होने वाले हमलों का करारा जवाब देने के लिए तैयार रहेगा….

अगर युद्ध शुरू होता है तो ताइवान के द्वीप होने की वजह से वहां हथियार पहुंचाने में परेशानी होगी…पेंटागन के मुताबिक यूक्रेन जंग से सबक लेकर अमेरिका इस बार चीन के हमला करने से पहले ही ताइवान को हथियार सप्लाई कर रहा है…यानि ताइवान को लेकर अमेरिका पूरी तरह से अलर्ट है

अमेरिका ताइवान के रास्ते ड्रैगन को डराने की प्लानिंग कर चुका है…अमेरिका से हथियारों की ऐसी खेप ताइवान पहुंच रही है जो चीन ही नहीं पूरी दुनिया को तबाह करने का दम रखते हैं…इतना ही नहीं चीन के J-20 स्टील्थ लड़ाकू विमानों को पटखनी देने के लिए ताइवान को बूस्टर तकनीक दे रहा है…अमेरिका ताइवान के F-16 लड़ाकू बेड़े को ऐसी तकनीक से लैस कर रहा है चीन को चारों खाने चित कर देंगे…जिन लड़ाकू विमानों के दम पर चीन ताइवान को आसमान से आंख दिखाता है उनको जमीन पर लाने के लिए अमेरिका ने पूरी तैयारी कर रखी है…
अमेरिका के इस प्लान का चीन को भी पूरी तरह से आभास भी हो गया है इसीलिए वो नार्थ कोरिया और रूस के साथ गठबंधन कर रहा है ताकि ताइवान पर हमला करने में उसे मदद मिल सके…खबर है कि अमेरिका से निपटने के लिए किम  ने चीन को अपना पूरा समर्थन दे दिया है…वही रूस भी ताइवान मामले में चीन के साथ खड़ा नजर आ रहा है…नार्थ कोरिया, रुस और चीन का नया सैन्य गठबंधन बन चुका है…तीनों ही देशों का दुश्मन अमेरिका है…ताइवान पर कब्जे को लेकर जहां अमेरिका अडंगा लगा रहा है… तो रुस के साथ जारी जंग में यूक्रेन को हथियारों से लगातार मदद पहुंचा रहा है…ऐसे में ताइवान पर कब्जे की जंग बड़ा जलजला लाएगी…

China-Taiwan: ड्रैगन को डरा रहा है ताइवान, चीन को जमीन तो क्या नहीं मिलेगा आसमान

#taiwan #america #f16 #fightergets

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon