ड्रैगन को डरा रहा है Taiwan , छोटे से देश से खौफ में है China
Taiwan और China के बीच तनातनी कोई नई बात नहीं है…लेकिन हाल के दिनों में एशिया के इन दोनों देशों के बीच Taiwan बढ़ गया है…दोनों देश एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले भी तेज़ कर दिए हैं…लेकिन अब ये हमले बारूदी हो सकते हैं…चीन ने हवाई सीमा पर फाइटर जेट का प्रदर्शन कर Taiwan को उकसाने की भरपूर कोशिश की है…जिसके चलते दुनिया में युद्ध का नया मोर्चा खुल सकता है…
चीन Taiwan को हर ओर से घेर रहा है…चाइना सी में उतरे चीनी युद्धपोत फाइटर जेट्स से लैस हैं…जो एक आदेश पर Taiwan को खाक कर सकते हैं…इन तस्वीरों से दुनिया इस बात का अंदाजा लगा रही है कि रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक और महायुद्ध शुरू हो सकता है…ताइवान को लेकर असल तनातनी अमेरिका और चीन के बीच है…
Taiwan के हवाई क्षेत्र में घुसकर चीन ने इसकी एक झलक भी दिखा दी है और यही बात ताइवान से 13 हज़ार किलोमीटर दूर बैठे अमेरिका को चुभ रही है…अमेरिका ताइवान के बहाने चीन को सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है…अमेरिका Taiwan को हथियारों का इतना बड़ा जखीरा दे रहा है जिससे चीन भी बौखलाया हुआ है…ताइवान के मामले में अमेरिका की ये दखलअंदाजी चीन को जरा भी रास नहीं आ रही है…पूरी दुनिया में चीन चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा है कि अमेरिका ताइवान को बारूद के ढेर में बदल रहा है…जो पूरी दुनिया के लिए घातक है…
आसमान से समंदर तक चीनी चक्रव्यूह के सामने ताइवान भी डटकर खड़ा है…इसकी वजह है अमेरिका…सुपर पावर के सपोर्ट से ही ताइवान चीन जैसी महाशक्ति को आंखे दिखाने की हिम्मत कर रहा है…चीन से निपटने के लिए ताइवान लगातार अपना रक्षा बजट बढ़ रहा है…ताइवान ने ऐलान किया कि वह अपनी GDP का 2.6 फीसदी तक रक्षा बजट पर खर्च करने वाला है…चीन से मुकाबला करने के लिए हथियारों की खरीद करेगा…सेना को ताकतवर बनाने के लिए युद्धाभ्यास करेगा…
चीन ने भी ताइवानी सीमा के पास भारी सैन्य अभ्यास किया था…गुस्साए चीन ने सैन्य अभ्यास के दौरान समुद्र में मिसाइलें दागी और ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ भी की…ताइवान से सटे इलाकों में लड़ाकू विमान भेजकर ताइवान को धमकाने की भी कोशिश की थी…
ताइवान के आस-पास चीन की हरकतें तेज होते देख प्रशांत महासागर में अमेरिकी सेना ने भी युद्धाभ्यास किया था…अमेरिकी सेना के हजारों जवान फिलिपींस के इलाके में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था…फिलिपींस दक्षिणी चीन सागर में है और इसके हजारों टापू हैं…एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां अमेरिका और फिलीपींस के 17 हजार से ज्यादा सैनिकों ने युद्धाभ्यास किया था…इसके अलावा अमेरिका ने कुछ दिन पहले चीन के दोस्त किम जोंग उन को डराने के लिए या यूं कहें कि कोरियाई प्रायद्वीप में अशांति फैलाने के लिए सुपर पावर अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर युद्धाभ्यास किया था…जिससे गुस्साए किम ने भी पलटवार में कई मिसाइलें दागी थीं…
ऐसे में चर्चा इस बात की हो रही है कि अगर ताइवान पर चीन पर हमला करता है, तो इस जंग में जीत किसकी होगी…हथियार और सेना की ताकत की बात करें तो ताइवान चीन के आगे कहीं भी नहीं टिकता है…चीन की सेना ताइवान की सेना के मुकाबले बहुत ही ज्यादा ताकतवर हैं लेकिन ताइवान की भौगोलिक स्थिति चीन पर भारी पड़ सकती है…ताइवान चारों ओर से समंदर से घिरा हुआ है ऐसे में चीन के लिए भी ये जंग इतनी भी आसान नहीं होगी…
#taiwan #china #russia #america #putin #biden