China’s evil intentions were exposed all over the world
चीन की बदनीयती का पूरी दुनिया में पर्दाफाश
रूस यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग के बीच एक और डराने वाली खबर आ रही है…एक ऐसी खबर जो अगर सच साबित हुई तो दुनिया में तबाही आ जाएगी…तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो जाएगा…महाशक्तियां आपस में टकराएगी…इस भयंकर लड़ाई से कोई भी देश अछूता नहीं रहेगा…वो कौन सी खबर है जो विश्वयुद्ध की आहट लेकर आ रही है…इस रिपोर्ट में हम विस्तार से चर्चा करेंगे…
मात्र 128 किलेमीटर दूर ताइवान पर कब्जे को लेकर चीन की बदनीयती पूरी दुनिया जानती है…चीन बार-बार ताइवान के हवाई क्षेत्र में सैन्य घुसपैठ करता है…चीनी फाइटर जेट्स ताइवान को आसमान से आंख दिखाते हैं…और तो और चीनी युद्धपोत ताइवान की समुद्री सीमा को भी बार-बार लांघने का दुस्साहस करते हैं…जिससे दोनों देशों के बीच तनातनी चरम पर है…इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिससे इस इलाके में भी बारूदी गंध आ सकती है…अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का मानना है कि चीन किसी भी पल ताइवान पर हमला कर सकता है…जॉन बोल्टन का ये दावा अगर सही साबित हुआ तो ये दुनिया के लिए बेहद टेंशन बढ़ाने वाली खबर है…
जॉन बोल्टन ने इसके पीछे एक बड़ा तर्क भी दिया है…चीन की आर्थिक मंदी इसका बड़ा कारण है जिसके चलते राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ये लगने लगा है कि ताइवान पर कब्जा करने का वक्त आ गया है…चीन ताइवान को हमेशा से ही अपना हिस्सा मानता है…बीजिंग पहले ही कह चुका है कि वह ताइवान को अपने साथ करके रहेगा…फिर इसके लिए कुछ भी क्यों ना करना पड़े…और अब जॉन बोल्टन का ये तर्क इस बात को और पुख्ता करता है…
चीन को लगता है कि इस समय वो सबसे ज्यादा ताकतवर है या यूं कहें कि उसे अपनी शक्तियों का अभिमान हो गया है कि उसकी शक्तियां चरम पर है…इसके साथ ही साथ उसे अपनी आर्थिक शक्ति के कम होने का खतरा भी है…इसलिए वो जल्द से जल्द ताइवान पर अपना कब्जा कर लेना चाहता है…जिससे एक बार फिर चीन और ताइवान में तनातनी बढ़ गई है…
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने सिर्फ चीन की शक्तियों और तैयारियों पर ही नहीं बात की…अमेरिका की तैयारियों को लेकर भी उन्होंने बड़ा खुलासा किया है…बोल्टन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चीन हमले की तैयारी कर लेता है तो अमेरिका अभी इससे निपटने के लिए तैयार नहीं है…चीन इसे एक मौके के तौर पर देखेगा…जिसका उसे सालों से इंतजार था…यानि कुल मिलाकर ये कि चीनी सेना किसी भी समय ताइवान का रुख कर सकती है…चीन के फाइटर जेट्स पहले से ही आसमान में हैं…वॉरशिप खारे पानी में अलर्ट होकर तैर रहे हैं…चीनी पनडुब्बियों के निशाने पर ताइवान के लड़ाकू जहाज हैं…और ताइवान को अमेरिका से आस है…वहीं जॉन बोल्टन के दावे की टाइमिंग को लेकर भी दुनिया सकते में है…उनके मुताबिक चीन ताइवान को हड़पना चाहता है लेकिन अभी तक उसने सिर्फ डराने के अलावा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे हालात बिगड़े…
China’s evil intentions were exposed all over the world