Will Nostradamus’s prediction come true once again, will there be a third world war?

0
52

 क्या एक बार फिर सच होगी Nostradamus की भविष्यवाणी, क्या तीसरा विश्वयुद्ध होकर रहेगा?

दुनिया के कई कोनों से युद्ध की जो तस्वीरें आ रही हैं उसे तीसरे विश्वयुद्ध की आहट से जोड़कर देखा जा रहा है…जानकारों का मानना है कि ये युद्ध सिर्फ और सिर्फ विनाश लाएंगे, इससे कोई समाधान नहीं निकलने वाला…ऐसे में एक बार फिर फ्रांसीसी दार्शनिक Nostradamus की एक डरावनी भविष्यवाणी को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है…पूरी दुनिया ये सवाल पूछ रही हैं कि क्या दुनिया में फिर नरसंहार होगा, क्या तीसरे विश्व युद्ध की घड़ी नजदीक आ रही है….क्या तीसरा विश्वयुद्ध 2023 में ही होगा…

आज से 450 साल पहले  नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में लिखा था कि साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध होगा…उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि ये भीषण युद्ध सात महीने तक चलेगा, इस युद्ध में अपने बुरे कामों की वजह से लोग मरेंगे और ये युद्ध पूरी दुनिया में तबाही लाएगा…Nostradamus की इस भविष्यवाणी को पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास युद्ध से जोड़कर देख रही है…इससे हो रही तबाही को इस भविष्यवाणी का सबूत मान रही है…

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध ने विश्वयुद्ध का नया फ्रंट तैयार कर दिया है…यानि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे इस युद्ध के बाद शुरू हुई इस नई जंग के चलते किसी भी वक्त तीसरे विश्व युद्ध का सायरन बज सकता है…

इस भीषण जंग के बीच तीसरे विश्व युद्ध की आहट इसलिए भी क्योंकि अमेरिका ने इजरायल को समर्थन और सैन्य मदद देने का ऐलान किया है…अत्याधुनिक हथियारों के साथ कई अमेरिकी वॉरशिप और फाइटर जेट्स इजराइल पहुंच चुके हैं…इजराइल को इस मदद के लिए अमेरिका ने अपने नागरिकों को छुड़ाने और उनकी सुरक्षा का हवाला दिया है…यूरोपियन देश भी इजराइल के साथ खड़े हैं…

हमास की इस हिमाकत के पीछे ईरान का हाथ बताया जा रहा है…इजरायल ने आरोप लगाया था कि ईरान ही हमले के लिए हमास के आतंकियों को हथियार और रॉकेट मुहैया करा रहा है…आपको बता दें कि अमेरिका के इस जंग में कूदने के बाद रूस और चीन भी फिलिस्तीन के समर्थन में उतर आए हैं…पुतिन तो इतना कह चुके हैं कि अगर अमेरिका इजरायल का साथ देगा तो रुस फिलिस्तीन के साथ है…और जहां रूस वहां चीन…यानि रूस के इस ऐलान के बाद चीन ऑटोमैटिक इजराइल के खिलाफ खड़ा होगा…

ऐसा नहीं है कि रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास ही युद्ध के मैदान में है…दुनिया के दूसरे कोने भी युद्ध के मुहाने पर हैं…तनाव और तनातनी दोनों के साथ जी रहे हैं…वहां पर भी युद्ध का सायरन कभी भी बज सकता है…चीन-ताइवान, और उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया में इसी तरह का तनाव है…ऐसे में अगर इनके बीच जंग होती है तो कई महाशक्तियां युद्ध की इस आग में शामिल होंगी जो दुनिया में सिर्फ और सिर्फ तबाही लाएगी जिसका परिणाम होगा तीसरा विश्वयुद्ध…

Nostradamus की ये भविष्यवाणी इसलिए अहम है क्योंकि इससे पहले नास्त्रेदमस ने पिछले 100 सालों के लिए ऐसी कई भविष्यवाणियां की थीं जो सही साबित हुई हैं…जिसमें जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की क्रूरता, अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को गोली मारे जाने और 2022 में रूस यूक्रेन युद्ध शामिल था जो सच साबित हुईं…

 #nostradamus #worldwar #prediction #war #russia #ukrain

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here