Ferocious Rottweiler dog killed cobra snake by cutting it into two pieces video goes viral | इस खूंखार ब्रीड के कुत्ते के सामने आ गया किंग कोबरा, पलक झपकते ही कर दिए दो टुकड़े

0
14

जब एक रॉटवीलर और कोबरा के बीच लड़ाई हो जाए और देखते ही देखते ये मौत का खेल बन जाए तो इस तरह के वीडियो को वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों को खौफ में मुब्तिला कर दिया. वीडियो में रॉटवीलर नस्ल के कुत्ते और एक जहरीले कोबरा सांप के बीच युद्ध को दिखाया गया है. यह झगड़ा देखते ही देखते मौत के खूनी खेल में बदल गया और आखिर में सांप को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. यकीनन आप भी वीडियो देखकर घबरा जाएंगे.

कुत्ते के हाथों कुत्ते की मौत मरा सांप

वीडियो एक शांत बगीचे से शुरू होता है, जिसमें एक रॉटवीलर एक कोबरा पर खतरनाक तरीके से गुर्राता और भौंकता है. स्थिति को नियंत्रित करने के मालिक के प्रयासों के बावजूद, कुत्ता पीछे हटने से इनकार कर देता और सांप पर झपट पड़ता है. पहले तो लगता है कि सांप अपने जहर के बलबूते यह जंग जीत लेगा, लेकिन कुत्ते के गुस्से और उसकी ताकत के सामने सांप अपने घुटने टेक देता है. कुत्ता सांप अपने मुंह से पकड़कर बुरी तरह से झंझोड़ता है जिससे सांप दो टुकड़ों में बंट जाता है. हालांकि इसके बाद भी कुत्ते का गुस्सा शांत नहीं होता और वो सांप के टुकड़े पर भी बुरी तरह से गुर्रा कर अपना गुस्सा निकाल देता है.


खतरनाक होते हैं कोबरा सांप

तड़पते हुए बेचारा सांप अपना दम वहीं तोड़ देता है. लेकिन यहां पर कुत्ते की जान को भी खतरा हो सकता था. वो तो सांप को काटने का मौका नहीं मिला और वो अपने निशाने से चूक गया. वरना कोबरा सांप अपने अंदर न्यूरॉटॉक्सीन जहर समाए रहते हैं. जो शिकार करते वक्त उनके काम आता है. अगर कोबरा कुत्ते को काट लेता तो कुत्ते की मौत पक्की थी.

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इसे  कहते हैं कुत्ते के हाथों कुत्ते की मौत मरना. एक और यूजर ने लिखा…कुत्ते के लिए सांप खतरनाक साबित हो सकता था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई वीडियो बनाने से अच्छा है सांप को बचा लेते.

यह भी पढ़ें: ‘गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप…’ न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो



[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here