mumbai indians captain hardik pandya banned from ipl 2025 first match csk vs mi know the reason

0
6

Hardik pandya ipl 2025: मुंबई (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल के शुरूआती मैच चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं. जसप्रीत बुमराह चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं तो कप्तान हार्दिक पांड्या प्रतिबंध के चलते आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेलेगी. आप सोच रहे होंगे कि अभी तो आईपीएल शुरू नहीं हुआ तो हार्दिक पर प्रतिबंध किस बात को लेकर लगा है? तो चलिए आपको बताते हैं.

हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए की थी. इसके बाद 2021 तक वह इस फ्रेंचाइजी के महत्वपूर्ण प्लेयर रहे. 2022 में गुजरात टाइटंस में बतौर कप्तान खेले और उन्हें पहले ही साल चैंपियन भी बनाया. 2023 में भी उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात को फाइनल तक पहुंचाया, जहां उनकी टीम सीएसके से हार गई. 2 सीजन गुजरात के लिए खेलने के बाद नवंबर में वह मुंबई इंडियंस में लौट आए और IPL 2024 में मुंबई की कमान संभाली. 

IPL 2025 के पहले मैच में हार्दिक पांड्या पर क्यों लगा प्रतिबंध?

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. इस दौरान टीम पर 3 बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा. जब पहली जब इसका दोष लगता है तो कप्तान पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया जाता है. दूसरी बार ऐसा होने पर कप्तान और 24 और अन्य खिलाड़ियों पर 12-12 लाख का जुर्माना लगता है. तीसरी बार ऐसी गलती पर कप्तान पर 30 लाख का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगता है. अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगता है. 

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए मुंबई इंडियंस को सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था. अब हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लगा हुआ है इसलिए वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाला पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, इसके बाद वह टीम में लौट आएंगे.



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here