Famous Radio Star Who Rejected Amitabh Bachchan

    0
    65

    रेडियो का वह चर्चित शख्स जिसने अमिताभ बच्चन को भी कर दिया था रिजेक्ट

    यह बात उन दिनों की है जब अमिताभ बच्चन अपने करियर के शुरूआती दौर में थे। ऐसे में उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने से पहले ​रेडियों में अपना करियर बनाना चाहा, इसके लिए वह आल इंडिया रेडियो के स्टेशन पहुंच गए। उन दिनों रेडियो पर एक बहुत फेमस अनाउंसर हुआ करते थे, अमीन सयानी। 

    आल इंडिया रेडियो के सबसे फेमस अनाउंसर

    रेडियो की दुनिया को जानने वाले अमीन सयानी की आवाज को सोते वक्त भी पहचान लेते हैं। उस दौरान अमीन सयानी रेडियो पर ‘बिनाका गीतमाला’ शो को चलाते थे और बड़े ही खूबसूरत और मेलोडियस अंदाज में कहते थे—  ‘बहनों और भाइयों मैं अमीन सयानी बोल रहा हूं’। ऐसे में आल इंडिया रेडियो में अमीन सयानी का काफी दबदबा था। किसी भी शख्स को आल इंडिया रेडियो में रखने या फिर निकालने का निर्णय अमीन सयानी के सलाह पर ही लिया जाता था।  यह संयोग ही था कि अमिताभ बच्चन को आल इंडिया रेडियो में काम करने के लिए जॉब एप्लीकेशन अमीन सयानी के पास पहुंच गया। 

    अमिताभ बच्चन को किया रिजेक्ट

    एक साक्षात्कार के दौरान अमीन सयानी ने बताया था कि 60 के दशक में मैं एक सप्ताह के अंदर करीब 20 शोज किया करता था। इसलिए मेरे पास समय का अभाव हुआ करता था। वह कहते हैं कि एक दिन एक दुबला-पतला लड़का जो आज सदी का महानायक है, बिना अपॉइंटमेंट के ही आडिशन देने पहुंच गया, इसलिए मैंने उनकी आवाज सुने बिना ही रिजेक्ट कर दिया। उन दिनों अमीन सयानी ने कहा था कि मेरे पास उस पतले-दुबले व्यक्ति के लिए बिल्कुल समय नहीं है। इसके बाद भी वे कई बार स्टूडियो गए, लेकिन वे उनसे नहीं मिले और रिसेप्शनिस्ट से यह कहलवा दिया कि पहले समय लें, फिर आएं।

    फिल्म आनंद देखने के बाद क्या बोले अमीन सयानी?

    दोस्तों आपको बता दें कि इस घटना के कुछ समय बाद जब अमीन सयानी ने ‘आनंद’ फिल्म का एक ट्रॉयल शो देखा तो वे अमिताभ की बेमिसाल आवाज से काफी प्रभावित हुए। हांलाकि अमीन सयानी नहीं जानते थे कि अमिताभ ही वो शख्स थे जो इंटरव्यू देने आए थे। एक इंटरव्यू के दौरान अमीन सयानी ने कहा कि मुझे इस बात को लेकर आज भी खेद है, लेकिन जो भी हुआ वह हम दोनों के लिए अच्छा हुआ। सोचिए यदि वे रेडियो की दुनिया में आ जाते तो मैं  सड़कों पर होता और उन्हें रेडियो में इतना काम मिलता कि भारतीय सिनेमा अपने सबसे बड़े सुपरस्टार से वंचित रह जाता।

    अमीन सयानी का संक्षिप्त परिचय

    जानकारी के लिए बता दें कि अमीन सयानी का जन्म मुम्बई के एक बहुभाषी परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा न्यू इरा स्कूल में की थी। इस स्कूल में पांचवी कक्षा से अंग्रेजी भाषा पर बहुत ज्यादा जोर दिया जाता था। अमीन सयानी ने बहुत ही कम उम्र में अपनी मां की पाक्षिक प़त्रिका ‘रहबर’ के लिए लिखना शुरू कर​ दिया था। 13 साल की उम्र में अमीन सयानी अंग्रेजी में धाराप्रवाह उद्घोषक बन चुके थे। उन्होंने बम्बई के आल इंडिया रेडियो में बच्चों के कार्यकम में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। आगे चलकर सयानी आल इंडिया रेडियो के एक चर्चित अनाउंसर के रूप में मशहूर हुए।

    #famouspersonofradio  #AIR  #AllIndiaradio  #Ameensayani  #AmitabhBachchan  #radioannouncer

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here