साल 2030 तक सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बनाएगी वोल्वो और बेचेगी भी सिर्फ ऑनलाइन

HomeBlogसाल 2030 तक सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बनाएगी वोल्वो और बेचेगी भी सिर्फ...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चीन की मशहूर कंपनी वोल्वो ने ऐलान किया है कि वह साल 2030 से सिर्फ और सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही बेचेगी। बता दें कि वोल्वो कंपनी भी अब उन प्रीमियम कार निर्माता कंपनियों के समूह में शामिल हो चुकी है जो इस दशक के अंत तक पेट्रोल-डीजल से संचालित कारों के उत्पादन को पूरी तरह से बंद करने की योजना पर काम कर रहे हैं। मतलब साफ है, वोल्वो कंपनी अब अपनी अन्य सभी हाइब्रिड कारों को फेज आउट करके केवल इलेक्ट्रिक मॉडल ही बेचेगी।

भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए वोल्वो कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव हाकन सैम्यूल्सन ने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि अब कोई भी ग्राहक पेट्रोल संचालित इंजन के वाहन नहीं खरीदना चाहेगा’। सैम्यूल्सन ने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इलेक्ट्रिक कार कस्टमर्स के लिए सबसे अधिक आकर्षक है।

स्वीडन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी का कहना है कि साल 2025 तक उनकी ग्लोबल बिक्री का 50 प्रतिशत केवल इलेक्ट्रिक कारों से ही आएगा बाकी 50 फीसदी में हाइब्रिड मॉडल का होना चाहिए। 

चीन की आधिपत्य वाली कंपनी वोल्वो आगामी वर्षों में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कंपनी अपनी सभी कारों को आनलाइन ही बेचेगी। इसी क्रम मे वोल्वो कंपनी ने पहला मॉडल सी-40 लॉन्च किया है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल की बैटरी रेंज 420 किमी यानि 261 मील है। 

वोल्वो के मुख्य तकनीकी अधिकारी हेनरिक ग्रीन का कहना है कि वोल्वो अपने नए इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस अपग्रेड करेगी। बता दें कि यह तकनीक सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने शुरू किया। इसका मतलब है एसयूवी मॉडल सी-40 की ड्राइविंग रेंज को सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए समय के साथ बढ़ाया जाएगा। 

हेनरिक ग्रीन ने यह भी कहा कि कंपनी को इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण में अपना ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है क्योंकि आईसीई यानि इंटर्नल कंबशन इंजन से संचालित वाहनों का कोई दूरगामी भविष्य नहीं है। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां केवल इलेक्ट्रिक प्रीमियम सेगमेंट पर ही काम करने में जुटी हुईं हैं क्योंकि भविष्य में इसके बहुत तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है।

बता दें कि अभी पिछले महीने मशहूर कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर्स ने भी यह ऐलान किया था कि साल 2030 तक यूरोप में उसका लाइनअप केवल इलेक्ट्रिक का हो जाएगा। ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी जगुआर लैंड रोवर भी साल 2025 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगा और साल 2030 केवल इलेक्ट्रिक मॉडल ही लॉन्च कर देगी।

गौरतलब है कि जर्मनी की विख्यात लग्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले ने पिछले साल नवम्बर में घोषणा की थी कि उसके सभी मॉडल 2030 तक इलेक्ट्रिक हो जाएंगे। यह सच है कि कार निर्माता कंपनियों के लिए कारों का इलेक्ट्रिफिकेशन एक महंगा सौदा है बावजूद इसके भविष्य में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की डिमांड को देखते हुए वे ऐसा कर रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि सभी कारों के इलेक्ट्रिक होने जाने के बाद कार उद्योग में रोजगार कम होंगे।

#Volvo  #electriccars  #sellonline #electricmodel #hybridcar #china #suvmodelC-40 #Henrichgreen

RATE NOW
wpChatIcon