Understanding the Impact of Delhi Congress Chaos on BJP

HomeBlog Understanding the Impact of Delhi Congress Chaos on BJP

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

How Can BJP Benefit from the Chaos in Delhi Congress?-Delhi Congress Chaos on BJP

How to Analyze BJP’s Potential Gain from Delhi Congress Chaos

दिल्ली Congress में मचा घमासान, बीजेपी को मिलेगा बड़ा फायदा ? 

इस बार Congress , आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ रही है…Congress के हिस्से में चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम समेत 3 सीटें आई हैं…Congress ने चांदनी चौक से अपने सबसे पुराने और अनुभवी नेता जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है उनके सामने बीजेपी के कारोबारी नेता प्रवीण खंडेलवाल हैं…वहीं, दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट पर Congress ने अपने युवा चेहरे और राहुल गांधी के खास कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है…उनके सामने बीजेपी के दिग्गज नेता और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी अपना दावा पेश कर रहे हैं…इसके साथ ही दिल्ली की उत्तर-पश्चिम सीट से Congress ने बीजेपी से आए उदित राज को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है…उनके सामने बीजेपी के योगेंद्र चांदोलिया मैदान में होंगे…लेकिन दिल्ली Congress में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है…-Delhi Congress Chaos on BJP

इससे पहले Congress को दिल्ली में आपसी कलह की वजह से अपने उम्मीदवारों का नाम तय करने में काफी माथा पच्ची करनी पड़ी थी लेकिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद भी Congress की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ रही हैं…उम्मीदवारों का ऐलान होते ही दिल्ली Congress की लड़ाई अब खुलकर सामने आने लगी है…दिल्ली के जमीनी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता Congress के टिकट बंटवारे को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं…

आपको बता दें कि, लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए पिछले दिनों दिल्ली Congress के प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग बैठकें बुलाई गई थी…जिसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर-पश्चिम सीट से उदित राज को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया…दरअसल, 19 अप्रैल को उत्तर-पू्र्वी दिल्ली सीट पर चुनावों को लेकर रणनीति बनाने के लिए दिल्ली Congress के दिग्गज नेता एक साथ जुटे थे…बैठक में देरी से पहुंचे Congress नेता संदीप दीक्षित बेहद ही नाराज नजर आए…उन्होंने कन्हैया कुमार का खुलकर विरोध किया…आपको बता दें कि दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट पर संदीप दीक्षित, अरविंदर सिंह लवली और कन्हैया कुमार का नाम उम्मीदवार के तौर पर सबसे आगे चल रहा था…आखिरकार Congress आलाकमान ने कन्हैया कुमार पर ही भरोसा जताया…

दिल्ली के स्थानीय नेता पार्टी के इस फैसले को गलत बता रहे हैं…उनका कहना है कि कन्हैया कुमार को टिकट देने से पूरी दिल्ली में गलत मैसेज जा रहा है..जिसका खामियाजा पार्टी को चुनावों में भुगतना पड़ सकता है…वहीं, उत्तर-पूर्वी सीट की तरह ही दिल्ली की उत्तर-पश्चिम सीट से भी विरोध की चिंगारी भड़क उठी है…यहां से Congress की टिकट पर चुनाव लड़ रहे उदित राज को अब अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है…एक बैठक में उदित राज के खिलाफ Congress कार्यकर्ताओं ने ही जमकर नारेबाजी की…उन्होंने उदित राज पर इलाके की समस्याओं पर ध्यान ना देने और उनकी खराब छवि का भी आरोप लगाया…उनका ये भी कहना था कि उदित राज Congress नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने की बजाय आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ नज़दीकियां बढ़ा रहे हैं…इन सबके बीच दिल्ली Congress अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली इस मामले पर पर्दा डालते हुए नज़र आए…उन्होंने कहा कि ”पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है और यही लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है”…कोई कुछ भी कहे लेकिन ये सच है कि Congress को दिल्ली में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के साथ-साथ अपने अंदरुनी मामलों और नाराज नेताओं से भी निपटना होगा…

RATE NOW
wpChatIcon