Charkhidadri: The only railway station in India that has been feeding hungry passengers for free for the last 65 years.

HomeBlogCharkhidadri: The only railway station in India that has been feeding hungry...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Charkhidadri: The only railway station in India that has been feeding hungry passengers for free for the last 65 years.

चरखीदादरी: भारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन जो पिछले 65 सालों से भूखे यात्रियों को मुफ्त में खाना खिला रहा है।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। देशभर में तकरीबन 8500 से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं, जहां से लगभग 22 मिलियन लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। लंबी दूरी के लिए देश की आम जनता आज भी ट्रेन की यात्रा को ही प्राथमिकता देती है। हमारे देश के ज्यादातर लोग ट्रेन से ही यात्रा करना पसन्द करते हैं।

इसी क्रम में भारत में कई रेलवे स्टेशन अपनी अलग-अलग खूबियों के लिए विख्यात हैं। इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसे इकलौत रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्टेशन पर आने वाले भूखे और गरीब यात्रियों की मदद के लिए मशहूर है। जी हां, हरियाणा राज्य के चरखी दादरी जिले मौजूद इस रेलवे स्टेशन का नाम चरखी दादरी है। दोस्तों, चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पिछले 65 वर्षों से भूखे यात्रियों को फ्री में भोजन कर रहा है।

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में मौजूद चरखी दादरी रेलवे स्टेशन की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि यहां यात्रियों के साथ-साथ भूखे-बेसहारा लोगों को फ्री में भरपेट भोजन कराया जाता है। जनहित का यह काम पिछले 65 सालों से ‘रामा सेवा दल समिति’ करता चला आ रहा है। इस समिति  के द्वारा पिछले 65 वर्षों से यात्रियों और गरीब जरूरतमंदों को फ्री में भोजन करा रहा है।

Charkhidadri रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फ्री में खाना बांटने की मुहिम साल 1960 में लाला फ़कीरचंद ने शुरू की थी, जो आज तक जारी है। इस संस्था ने इस नेक काम की शुरूआत में महज 2 किलो आटे की रोटियां तैयार करके वितरित की थी, जो आज 70 किलो आटे तक पहुंच चुकी है। लाला फकीरचंद ने इस नेक काम को अकेले 38 सालों तक जारी रखा, साल 1998 में उनकी मृत्यु के बाद शहर के लोगों ने मिलकर इस नेक कार्य को निरंतर जारी रखा है।

रामा सेवा दल समिति ने पांच कर्मचारियों को भोजन बनाने के काम में स्थायी रूप से लगा रखा है, जो नियम से प्रतिदिन सुबह 4 बजे जगकर भोजन बनाने की तैयारियों में जुट जाते हैं और सुबह साढ़े दस बजे से लेकर डेढ़ बजे दोपहर तक ट्रेन में बैठे यात्रियों, Charkhidadri रेलवे स्टेशन पर मौजूद भूखे और बेसहारा लोगों को भोजन करवाते हैं। ट्रेन में और स्टेशन पर मौजूद जरूरतमंदों को भोजन में रामा सेवा दल समिति फ्री में रोटी-सब्जी खिलाती है।

#Indiarailwaystation  #Charkhidadri railwaystation  #hungrypassengers  #65years #lalafakirchand #Ramasevadalsamiti #indiarailway #haryana #employees #passengers #poorneedy #food #1960 #RamaSevaDal #india #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon