शाहरुख-सलमान के लिए असंभव हैं आमिर खान के ये 2 बड़े रिकॉर्ड्स !

0
172
C:\Users\LENOVO\Desktop\khan stars.JPG

हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान को मि. परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि आमिर खान फिल्मों में अभिनय के दौरान कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि आमिर ने बॉक्स आफिस पर एक से बढ़कर एक ब्लाकबस्टर फिल्में दी है। आज हम आपको आमिर खान के ऐसे ही 2 बड़े फिल्मी रिकॉर्ड्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिन्हें आज तक कोई भी बॉलीवुड हीरो तोड़ नहीं पाया है, चाहे वो सलमान खान हों या फिर शाहरूख खान ही क्यों ना हों?

C:\Users\LENOVO\Desktop\salman and shahrukh.JPG

मुम्बईया सिनेमा के रूपहले पर्दे पर बतौर बाल कलाकार आमिर खान की पहली फिल्म है- ‘यादों की बारात’। आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘यादों की बारात’ साल 1973 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 1988 में रिलीज हुई सुपरहिट मूवी ‘कयामत से कयामत तक’ ने आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिलाई। इसके बाद 1990 के दशक में दिल, राजा हिन्दुस्तानी, सरफरोश आदि सफल फिल्मों ने आमिर खान को एक एक प्रमुख अभिनेता के रूप में स्थापित किया। इसके लिए आमिर खान को फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया। 

C:\Users\LENOVO\Desktop\amir1.JPG

बता दें कि तकरीबन 35 सालों के अपने फिल्मी करियर में आमिर खान ने एक से बढ़कर जितनी भी सुपरहिट फिल्में दी हैं, उनमें 2 ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें तोड़ पाना अब शायद किसी भी बॉलीवुड अभिनेता के लिए आसान नहीं होगा। 

C:\Users\LENOVO\Desktop\amir.JPG

आईए जानते हैं आमिर खान के पहले रिकॉर्ड के बारे में- साल 2016 में रिलीज हुई सुपरहिट मूवी दंगल ने बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।  वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म दंगल आज भी पहले पायदान पर काबिज है। इस फिल्म ने कुल 1924.7 करोड़ रूपए कमाए थे। आमिर खान के दंगल को ना ही बाहुबली पछाड़ सकी और ना ही शाहरूख खान की पठान। 

C:\Users\LENOVO\Desktop\amir3.JPG

सबसे ज्यादा ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में देने का रिकॉर्ड आमिर खान के नाम है। इस रिकॉर्ड को भी आज तक ना ही बॉलीवुड और ना ही टॉलीवुड का कोई एक्टर तोड़ पाया है। जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान ने ऑल टाइम 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के नाम हैं-‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘3 इडियट्स’, ‘धूम 3’, ‘पीके’ और ‘दंगल’। यदि हम हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरूख खान की बात करें तो इनके नाम अभी केवल 2-2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में ही दर्ज हैं।

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here