Keep some things in mind while buying property

HomeBlogKeep some things in mind while buying property

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Keep some things in mind while buying property

प्रॉपर्टी खरीदते समय कुछ बातों का जरूर रखें ध्यान

हर कोई चाहता है कि उसका अपना सपनों का घर हो…लेकिन सपनों को पूरा करने के लिए आपको अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ती है वो भी काफी ज्यादा…अगर आप अपने सपनों का घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप पहली बार अपनी प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कमाल की टिप्स…अगर आपको प्रॉपर्टी खरीदने का कोई अनुभव नहीं है, तो ये खबर आपके काम की है…आज हम अपने इस वीडियो में बताएंगे कि कैसे आप अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं वो भी सही दाम में…

जब भी हम प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान करते हैं तो सबसे पहले बात आती है बजट की..तो हम आपको बता दें कि इसका फैसला आपको बहुत ही सोच-समझकर करना होगा…जल्दबाजी में कोई फैसला ना करें…आप देश में कहीं भी घर खरीदने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बेसिक बातें जरूर पता होनी चाहिए…आज के समय में अगर आप नौकरी में हैं तो होम लोन आसानी से मिल जाता है…और जब होम लोन आसानी से मिलता है तो हर कोई अपने सपनों का घर खरीदने की तमन्ना रखता है…यही कारण है कि हर कोई अपने कामकाजी जीवन में काफी पहले ही घर खरीदने का प्लान बना रहा है…जो अच्छी बात है…इसमें कुछ गलत नहीं है…हर व्यक्ति का सपना उसे अपने जीवन में खुद का घर बनाने का होता हैं, जिसे वह अपना घर कह सके…लेकिन कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें

लोग अपने घर खरीदने के फैसले को जल्दी इसलिए भी ले लेते हैं क्योंकि बैंक से होम लोन सस्ता मिल रहा है…पहले होम लोन की दरें लगभग 6.5 प्रतिशत और कुछ जगह पर इससे भी कम में थी….ब्याज दर कम होने के कारण घर खरीदने में लोगों को इंट्रेस्ट आ रहा था…लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज़ दरों में बढोत्तरी के कारण अब होम लोन की दरें लगभग 8.5 प्रतिशत तक आ गई हैं…और ये आगे भी बढ़ने की संभावना है….ऐसे में जब भी आप घर खरीदने की सोचें ये बात ज़रूर याद रखें कि आपकी जेब कितनी EMI का बोझ बर्दाश्त कर सकती है…

आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे आपने 20 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन 6.75 प्रतिशत ब्याज पर लिया था….इसमें आपको हर महीने 38,018 रुपये की EMI देनी पड़ रही थी….आप कुल मिलकर 41-42 लाख रुपये का ब्याज चुकाते हैं….अब वही होम लोन 8.5 प्रतिशत पर पहुंच गया हैं….जिसके बाद आपको हर महीने 43,491 रुपये की EMI देनी होगी और आप लगभग 54-55 लाख रुपये ब्याज के तौर पर जमा करेंगे…

buying property का सपना पूरा करने के लिए आपको जो सबसे पहले दिमाग में रखनी होगी वो ये कि आप घर खरीदने के लिए तैयार हैं या नहीं…इसका फैसला आपको ही करना होगा…आपके घर खरीदने का फैसला मुख्य रूप से दो तरीकों पर निर्भर है, जिसे आप बड़ी सावधानी के साथ ले सकते है, साथ ही आप ऐसे समझ सकते हैं…आप कितना डाउन पेमेंट दें सकते हैं?

और आपकी जेब हर महीने कितनी EMI का बोझ सहन कर सकती है…

 #property #dreamhouse #emi #interest #homeloan #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon