जलरहाहैफ्रांस, पेरिसमेंहाहाकार
क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने की सज़ा क्या हो सकती है…कितनी भी ज्यादा सज़ा हो लेकिन मौत की तो नहीं हो सकती…लेकिन फ्रांस में ऐसा हुआ है…पेरिस पुलिस ने एक लड़के को इसलिए गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने ट्रैफिक नियम तोड़ा था…इसी को लेकर फ्रांस की राजधानी पेरिस में इन दिनों जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है…पुलिस के विरोध में जनता सड़कों पर है…प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही है…
ट्रैफिक नियमों का पालन करवना पुलिस का काम होता है लेकिन किसी देश की पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले को गोली मार दे ये अपने आप में हैरान करने वाला मामला है…किसी को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई कि उसने ट्रैफिक नियम का पालन नहीं किया…पुलिस फोर्स की इस तरह की अमानवीय कार्रवाई और उनके काम करने के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठ रहे हैं…आपको बता दें कि पेरिस के आउटर पर पुलिस ट्रैफिक जांच कर रही थी…संदिग्ध गाड़ियों को रोककर उनकी चेंकिंग कर रही थी…इसी दौरान 17 साल का लड़का जांच से भागने की कोशिश करने लगा…पुलिस ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई..एक पल के लिए भी नहीं सोचा कि जो अपराध वो कर रहा है उसकी सज़ा क्या होती है…
पेरिस पुलिस की इसी बर्बरता का पूरे फ्रांस में विरोध हो रहा है…हर कोई इस घटना को आम आदमी से जोड़कर देख रहा है…लोगों को अब ये डर सताने लगा है कि उनके या उनके बच्चों के साथ भी पुलिस ऐसा कर सकती है…जिसको लेकर लोगों में ज़बरदस्त गुस्सा है…सोचिए अगर हम-आप या कोई और गलती से ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो क्या उसे गोली मार देनी चाहिए…हर जुर्म की एक सज़ा होती है और वो तब दी जाती है जब अपराध सिद्ध हो जाता है……
वहीं फ्रांस में पेरिस पुलिस इस मामले में खुद का सही साबित करने पर तुली है…उसका कहना है कि हम संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी जांच कर रहे थे और ऐसे में जब वो लड़का भागने लगा तो हमारे पास और कोई चारा नहीं था…पुलिस ने कहा कि हमने उसे रोकने के लिए कहा लेकिन उसने कई बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ दिया… इस घटना के बाद एक सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्ड की गई वीडियो वायरल है, जिसमें दिख रहा है कि एक युवक काफी तेज में एक कार चला रहा है…पुलिस उसे रोकने के लिए इशारा करती है, लेकिन वह नहीं रुकता है…इसके बाद पुलिस कार के करीब जाकर गोली चला देती है और गोली चलते ही युवक दम तोड़ देता है…
पुलिस की इस सफाई के बाद पेरिस के कई शहरों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं…शहर में आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं और दंगे बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है जिसके लिए दंगा निरोधक टीम की तैनाती की जा रही है….इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने टाउन हॉल, स्कूल, पुलिस स्टेशन जला दिए…
#france #paris #violance