Will Ukraine surrender now or will the sound of world war be heard?
क्या अब यूक्रेन करेगा surrender या सुनाई देगी विश्वयुद्ध की आहट
यूक्रेन-रूस की लड़ाई धीरे-धीरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ रही है…या यूं कहें कि ये युद्ध महाविनाश की ओर बढ़ रहा है क्योकि इस जंग में अब नार्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन की एंट्री हो गई…माना जा रहा है कि किम और पुतिन के बीच महाविनाशक हथियारों की महाडील हुई है….जिससे दुनिया में महाटेंशन हो गई है…
पुतिन के साथ सनकी किम की हथियार डील पर सबसे ज्यादा लाल अमेरिका दिख रहा है….जिसने साफ तौर पर धमकी देनी शुरु कर दी है…मुहतोड़ जवाब देने की बात कर रहा है लेकिन सवाल है कि क्या सनकी तानाशाह अमेरिका की धमकी से डरने वाला है…..क्या अमेरिका की अंजाम भुगतने वाली धमकी के बाद किम अपने कदम रोक लेगा…इतिहास को देखें तो ऐसा बिलकुल नहीं लगता क्योंकि अमेरिका ने नार्थ कोरिया पर एक दो नहीं बल्कि हजारों पाबंदियां पहले से ही लगा रखी हैं…बावजूद इसके किम जोंग ना सिर्फ अमेरिका को आंख दिखाता है…बल्कि परमाणु मिसाइल टेस्ट कर उसे सरेआम धमकी भी देता आया है…
रूस के साथ हथियारों की डील के पीछे किम की बड़ी मजबूरी भी छिपी है…उत्तर कोरिया अनाज की कमी से जूझ रहा है, हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि कई सालों से अनाज की किल्ल्त से भुखमरी आम बात है…ऐसे में किम रुस से हथियारों की डील कर अनाज का बंदोबस्त करने की कोशिश में जुटा है…क्योंकि रूस दुनिया का सबसे बड़ा अनाज उत्तपादक देश है…पुतिन और किम की इस डील से नार्थ कोरिया को रेवेन्यू जेनरेट करने में काफी मदद मिलेगी…साथ ही डिफेंस एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा…
किम इस डील के तहत सिर्फ अनाज ही नहीं बल्कि हथियारों के बदले रूस से टेक्नोलॉजी भी ले रहा है…जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं…किम को रूस से टेक्नोलॉजी मिलती है तो इससे उसके हथियारों का जखीरा बढ़ सकता है…उधर टेंशन में आए अमेरिका का दावा है कि 2022 में किम ने रूस को भारी मात्रा में गोला-बारूद दिया था तो वही 2023 में भी पुतिन की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप को रॉकेट और मिसाइलें मुहैया कराई थीं…हाल ही में रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु भी प्योंगयांग गए थे…
रुस के हमलों से यूक्रेन के कई शहर तबाह बर्बाद हो चुके हैं…वहीं किम से हथियार मिलने के बाद रुस की ताकत में और इजाफा हो जाएगा…..जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पुतिन भी यूक्रेन पर पूरी ताकत के साथ पलटवार करेंगे….जिससे यूक्रेन में बड़े पैमाने पर तबाही मचेगी…और यही वजह है कि किम के हथियारों को लेकर बाइडेन के माथे पर टेंशन साफ देखी जा सकती है..
डेढ़ साल से जारी जंग के बीच पुतिन को यूक्रेन का सरेंडर ना करना सबसे ज्यादा अखर रहा है….रुस की सैन्य ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है…..लेकिन इसके बावजूद भी अमेरिका और नेटो देशों की मदद से जेलेंस्की डटे है….लेकिन अब पुतिन किम के विनाशक हथियारों से यूक्रेन में बवंडर मचाने वाले है… अमेरिका जिस तरह किम को निपटाने की धमकी दे रहा है… इससे तीसरे विश्वयुद्ध की भी आहट सुनाई देने लगी है…. क्या अब यूक्रेन करेगा surrender
#kim #putin #northkorea #china #usa