Will Taiwan become another Ukraine, what is Biden gunpowder plan?
क्या दूसरा यूक्रेन बनेगा ताइवान, क्या है Biden का बारूदी प्लान
चीन-ताइवान की टसल किसी से छिपी नहीं है…इन दोनों की दुश्मनी से कोई अंजान नहीं है…चीन हमेशा से ताइवान को अपना हिस्सा मानता आया है लेकिन ताइवान खुद को अलग देश बताता है…चीन इसी से तिलमिलाता है, आग बबूला हो जाता है लेकिन कुछ कर नहीं पाता क्योंकि ताइवान के साथ खड़ा है सुपर पावर अमेरिका…ताइवान को लेकर क्या है अमेरिका का प्लान…आज हम इस वीडियो में विस्तार से चर्चा करेंगे…
आज जिस अंदाज में चीन ताइवान के करीब अपनी सेना का जमावड़ा कर रहा है ठीक उसी अंदाज में चीन बार-बार ताइवान की सीमा के पास युद्धाभ्यास करता है…चीन अपनी हरकतों से बार-बार ताइवान को डराता है, उसे युद्ध का भय दिखाता है…उसके नजदीक अपने हथियारों का जमावड़ा लगाता है लेकिन कभी उसपर अटैक नहीं करता…जिसकी एक मात्र वजह है सुपर पावर अमेरिका…
अमेरिका ताइवान को अपना दोस्त बताता है, मदद का भरोसा देता है…अमेरिका का दो टूक कहना है कि अगर चीन ताइवान पर अटैक करता है तो वो ताइवान की मदद के लिए बीच में आएगा…अमेरिका की इसी बात से चीन आग-बबूला हो जाता है…चीन इसे अपना आतंरिक मामला बताकर अमेरिका को इससे दूर रहने की नसीहत देता है…लेकिन चीन की बातों या यूं कहें कि धमकी को दरकिनार कर अमेरिका धीरे-धीरे ताइवान को बारूद के ढेर में बदल रहा है…ऐसे-ऐसे हथियार दे रहा है जिसे देखकर चीन की आंखें चुंधिया रही है…
अमेरिका-ताइवान के बीच हुई ये 10 से ज्यादा डिफेंस डील हो चुकी हैं…अत्याधुनिक हथियारों के साथ खतरनाक फाइटर प्लेन ताइवान पहुंच रहे हैं…हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लंबे समय से पेंडिंग डिफेंस डील पर फाइनल मुहर लगा दी है…500 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील के तहत ताइवान को इंफ्रा रेड टेक्नोलॉजी, ट्रैकिंग सिस्टम और अत्याधुनिक फाइटर जेट के लिए जरूरी साजो-सामान भी मिलेगा
अमेरिका ने ताइवान को पहले ही फाइटर जेट एफ-16 बड़ी खेप दे दी है…लेकिन नई डील के तहत इसे अपग्रेड करने के लिए इक्विपमेंट्स डील को अप्रूव किया गया है….अमेरिकी डिफेंस सिक्योरिटी के मुताबिक स्पेयर पार्ट्स, सॉफ्टवेयर, एयरक्राफ्ट्स और गोला बारूद की खेप 2024 तक मिलेगी…लेकिन यहां एक सवाल भी पैदा हो रहा है और वो ये कि क्या ताइवान का हाल भी यूक्रेन जैसा हो जाएगा…अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो क्या जेलेंस्की की तरह Biden ताइवान को बारूद के ढेर पर छोड़ देंगे या फिर आगे बढ़कर उसकी मदद करेंगे…
अगर चीन ताइवान पर कब्जा कर लेता है तो ये अमेरिका के लिए बड़ी चोट होगी…ऐसे में अमेरिका हर हाल में चीन को अपने पाले में करने की कोशिश करेगा…लेकिन ताइवान के लिए अमेरिका अपनी सेना को ताइवान की जमीन पर उतारता है या फिर यूक्रेन की ही तरह हथियार देकर मदद करता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा…क्योंकि यूक्रेन का जो हाल हुआ है उससे पूरी दुनिया के मन में यही सवाल है…
#usa #china #taiwan #fighterjet #chip