Vikas Tiwari-CW-SECURITY IN AYD-500 words-13012024-RM

HomeBlogVikas Tiwari-CW-SECURITY IN AYD-500 words-13012024-RM

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

 पहरे में धर्मनगरी अयोध्या, श्रीराम मंदिर की कड़ी सुरक्षा 

धर्मनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है…अयोध्या में राम लला का दिव्य दरबार बनकर लगभग तैयार है…साथ ही राम नगरी को प्रमुख तीर्थस्थल के तौर पर दुनिया के सामने पेश करने के लिए शहर में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे हैं…जिसमें श्रीराम नगरी की सुरक्षा अहम है जिसे लिए श्रीराम की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है…जिसे CM योगी ने बनाया है…

धर्मनगरी अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा का चक्रव्यूह इतना मजबूत है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता…श्री राम मंदिर की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं…सुरक्षा के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगा भव्य मंदिर…राम मंदिर की सुरक्षा के लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड, व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम बैरियर जैसे उपकरणों को भारी संख्या में लगाया जा रहा है…श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में ऐसे-ऐसे अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिसे अबतक आप सिर्फ हॉलिवुड की फिल्मों में ही देखते होंगे…

अगर मंदिर पर कोई हमला होता है तो हमलावर भागकर नहीं जा सकता है…सुरक्षाकर्मियों जैसे ही बटन दबाएंगे वैसे ही जगह-जगह पिलरनुमा क्रैश रेटेड बोलार्ड निकल जाएंगे…अगर हमलावर कार से है तो उसकी कार उसमें टकरा जाएगी…धमका भी हो सकता है…टायर किलर यह एक प्रकार का स्पीड ब्रेकर होता है और एक साइड से नुकीला होता है…अगर आप सही दिशा में ड्राइविंग करते हैं…तो ये स्पीड ब्रेकर का काम करेगा…वहीं अगर आप गलत दिशा में ड्राइव करते हैं तो नुकीले कील टायर चुभ सकते हैं…इससे टायर पंचर हो जाता है…बूम बैरियर टोल नाके की तरह ही होता है…यहां पहले आपकी कार स्कैन होती है…इसके बाद बैरियर खुल जाता है…फिर आप अंदर जा सकते हैं…अगर आपके पास अंदर जाने की परमिशन नहीं है तो बूम बैरियर किसी भी हाल में नहीं खुलेगा

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए अल्ट्रा मॉडर्न इक्विपमेंट्स भी खरीदे गए हैं…जिनके जरिए कार्यक्रम की हर गतिविधि पर नज़र रखी जाएगी…राम मंदिर क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम, बुलेट प्रूफ गाड़ी, बुलेट प्रूफ जैकेट और नाइट विजन कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे…योगी सरकार ने अयोध्या में श्रीराम की सेना को इक्विप्ड करने के लिए 100 करोड़ का बजट रखा है…जिससे 22 जनवरी को होने वाले दिव्य कार्यक्रम में कोई बाधा ना आए…अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए कंट्रोल कमांड रूम तैयार किया गया है

जिसकी लागत 8.56 करोड़ है…अग्निशमन उपकरणों पर 1.44 करोड़, सीसीटीवी पर 11 करोड़, सरयू नदी और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा के लिए 2.84 करोड़ और सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की गाड़ी के लिए 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं…बुलेट प्रूफ गाड़ियों, जैकेट और दूसरे बुलेटप्रूफ सामानों पर 24 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं…इसके अलावा 50 करोड़ रुपए डी-आर्मर डिसप्टर, अंडर व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम बैरियर, बोट, हथियार और गोली के लिए खर्च किए गए हैं

#धर्मनगरी,#अयोध्या, #श्रीराम, #मंदिर, #सुरक्षा ,#VIKASHTIWARY,#RAM,#CMYOGI,#MODI,#AIRRNEWS

RATE NOW
wpChatIcon