Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath’s Critique of the Rajasthan Government and His Rally Speeches

    0
    63

    Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath’s Critique of the Rajasthan Government and His Rally Speeches

    Uttar Pradesh Chief Minister योगी आदित्यनाथ की राजस्थान सरकार की आलोचना और उनके रैली भाषण

    राजस्थान के चुनाव और मतदान कि तारीखे जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी राजनितिक पार्टिया जल्द से जल्द अपने स्टार प्रचारकों के जरिये मतदाताओं को लुभाने में लगी है।

    भाजपा का इस बार बड़ा मुद्दा राम मंदिर और अयोध्या जो कि उत्तर प्रदेश का ही एक क्षेत्र है और वह के मुख्यमंत्री राजस्थान ना जाए ऐसा ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है।

    तो आखिरकार सोलह नवम्बर को Uttar Pradesh Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में अपनी मौजूदगी कर ही दी।

    Uttar Pradesh Chief Ministerयोगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक जनसभा में कहा कि मुग़ल काल में हिन्दू मंदिरों को तोडा गया और गुलामी के प्रतिक स्थापित किये गए  के प्रतीक स्थापित किए गए थे। जैसे “अयोध्या में राम मंदिर को तोड़कर एक विवादित ढांचा बनाया गया था। जब हमने विरोध किया, तो कांग्रेस सरकार ने हम पर अत्याचार किए,” उन्होंने कहा।

    राजस्थान में हुई पांच चुनावी रैलियों के दौरान, योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आठ विधानसभा क्षेत्रों कि जनता को संबोधित किया।

    आपको बता दे कि इन रैलियों में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राजस्थान कि कांग्रेस सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए और कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी कि सरकार बताया।

    उन्होंने अपने भाषण में कहा कि  “यह सरकार मुआवजे देने में भी भेदभाव करती है। इसने कन्हैया लाल के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और मोटरसाइकिल से टकराने के बाद जयपुर में मरे हुए सभी मुसलमानों को बीस बीस लाख रुपये का मुआवजा दिया।”

    आपको बता दे कि अपने एक दिन के प्रवास में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीपलदा निर्वाचन क्षेत्र से अपने भाजपा प्रत्याशी प्रेम गोचर और संगोद से उम्मीदवार हीरालाल नागर के समर्थन में सार्वजनिक सभाओ में हिस्सा लिया।

    उन्होंने राजस्थान की साहसी महिलाओं के प्रेरणादायक जीवन और बलिदानों की प्रशंसा की, और जोर दिया कि देश उनकी कहानियों से शक्ति लेता है। मुख्यमंत्री ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में भारतीय सैनिकों की अदम्य साहस की सराहना भी की और कोरोना काल कि पीड़ा का भी वर्णन किया  साथ ही स्थानीय मुद्दों के जरिये कांग्रेस को घेरने कि कोशिश कि उन्होंने कहा कि “यहां के किसानों और विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने अपनी कौशल और शिल्प के माध्यम से हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में सहयोग दिया है,” । साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार कि ये कहकर आलोचना की,कि जब भी बाढ़, भारी वर्षा, या महामारी जैसे संकट आते है तो कांग्रेस के नेता गायब हो जाते है ।

    राजस्थान सरकार की असफलताओ को बखान करते हुए, योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की भी प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि जब अत्यधिक बारिश कि वजह से राजस्थान बेहाल था तब जिस तरीके से बिरला जी ने राहत सामग्री के वितरण को किया वो प्रशसनीय है और सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने किसी भी प्रकार के भेदभाव को किये बिना हर व्यक्ति को प्राथमिकता दी।

    बूंदी से विधायक और भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा, केशवराय पाटन से चंद्रकांता मेघवाल , और हिंडोली से प्रभुलाल सैनी के समर्थन में अपनी आवाज़ उठाते हुए, योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान सरकार को तुष्टिकरण की राजनीति की सारी सीमाएं पार करने का आरोप लगाया। “जब राज्य सरकार मंधाता बाला जी मंदिर में प्रवेश करने का प्रतिबंध लगा रही थी, तो आपने सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराया।” उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने एमपी-एमएलए कोष से हिन्दू धार्मिक स्थलों पर खर्च करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    राजस्थान कि कांग्रेस सरकार के बाद योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान कि तुलना उत्तर प्रदेश सरकार से की, जैसे धार्मिक स्थलों को सुंदर बनाने और हिन्दू मंदिरो के संरक्षण का काम उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है वैसा राजस्थान में नहीं किया गया , उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा की सरकार यहाँ होती तो कन्हैया लाल जैसे मासूम व्यक्तियों की हत्या जैसी घटनाएं नहीं होतीं।

    इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघन गौतम के लिए वोट मांगा। यहाँ भी उन्होंने पहले कि जनसभाओं के जैसे यहाँ पर भी कांग्रेस की आलोचना की साथ ही उन्होंने कांग्रेस में पड़ी गहलोत और पायलेट के बीच के मतभेद को राजस्थान के विकास का बाधक बताया।

    राजस्थान कि बेहाल सड़को पर भी योगी आदित्यनाथ ने बात करते हुए उन्होंने कहा : “यहां की सड़कें हर जगह से गड्ढों में भरी हुई हैं। कहना मुश्किल है कि क्या सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें।”

    अपनी चुनावी सभाओ में आज योगी जी ने हर वो बात कही जो आगामी चुनावो में भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए हिन्दू वोटर्स को लुभा सके।

    ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि इनकी मेहनत कितनी सफल होती है।

    आपकी इस बारे में क्या राय है ?

    की सच में राजस्थान में भाजपा ने किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट ना देखर हिन्दू वोटर्स को रिझा लिया है या फिर नहीं ?

    अपने सुझाव और जवाबो को आप निचे कमैंट्स बॉक्स में लिख सकते है आपके सवालो और सुझावों का हमें इंतज़ार रहेगा।

    #UP #CM #Yogi_adityanath #rajastha_government #politics #india #airrnews

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here