अमेरिका में गरमाया राष्ट्रपति पद के चुनाव का मुद्दा, बाइडेन ने जेम्स को बताया ट्रंप का क्लोन

HomeAbusive Language in Indian Politics अमेरिका में गरमाया राष्ट्रपति पद के चुनाव का मुद्दा, बाइडेन ने जेम्स...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अमेरिका में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए गहमा-गहमी तेज़ हो गई है…बयानबाजी का दौर भी तेज़ हो गया है…रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति पद के लिए जेम्स डेविड वेंस की उम्मीदवारी का ऐलान होते ही विरेधियों के बयान भी सामने आने लगे हैं…उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए जेम्स डेविड वेंस को चुने जाने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जेम्स तो ट्रम्प के क्लोन हैं…सभी मुद्दों पर दोनों की एक ही राय है…मुझे कोई फर्क नहीं दिखता…यह चुनाव एक बड़ी चुनौती है और हमें उम्मीद है कि हम जनता का विश्वास जीतने में कामयाब होंगे।वहीं वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस ने कहा है कि वो वेंस से डिबेट के लिए तैयार हैं…-US President Elections

अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के मिलवॉकी शहर में रिपब्लिकन पार्टी का नेशनल कन्वेंशन हुआ…इस कन्वेंशन में पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया…वहीं पार्टी ने उप-राष्ट्रपति पद के लिए 39 साल के जेम्स डेविड वेंस के नाम का ऐलान किया…वेंस को सर्वसम्मति से वाइस प्रेसिडेंट कैंडिडेट चुन लिया गया…पार्टी के किसी भी डेलीगेट ने विरोध नहीं-US President Elections किया…डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर जेम्स डेविड वेंस को लेकर पोस्ट किया…उन्होंने कहा, ‘मैंने कई प्रतिभाशाली लोगों को ध्यान में रखते हुए काफी सोच-विचार और विमर्श के बाद यह फैसला किया है कि अमेरिका के उप-राष्ट्रपति के पद के लिए सबसे सही व्यक्ति ओहायो राज्य के सीनेटर जेडी वेंस हैं…जिसके बाद से ही अमेरिका में सियासत गर्म हो गई है…-US President Elections

2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के कुछ डेलीगेट्स ट्रंप के उम्मीदवार बनने का विरोध कर रहे थे…विरोधियों ने ‘नेवर ट्रंप’ का नारा दिया था…वेंस ने भी इस अभियान का समर्थन किया था…अक्टूबर 2016 में वेंस ने एक न्यूज चैनल से कहा था कि मैं ट्रंप को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता…हालांकि, जब 2022 में वेंस ने सीनेटर का चुनाव लड़ा तो उन्होंने ट्रम्प का समर्थन किया…इसके बाद ट्रम्प और वेंस के बीच रिश्ते सुधर गए…तब से लेकर अब तक वेंस और ट्रम्प साथ साथ हैं…-US President Elections
वेंस अमेरिका की मरीन कॉर्प्स में स्पेशल कमांडो के तौर पर काम कर चुके हैं…उन्होंने ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी और येल लॉ स्कूल से ग्रुजुएट की है…वेंस की किताब ‘हिलबिली एलेगी’ बेस्ट सेलर रही है और उस पर एक फिल्म भी बन चुकी है…टेक्नोलॉजी और फाइनेंस में भी वेंस ने बहुत ही सफल बिजनेस करियर बनाया है…वेंस को नाटो विरोधी और इजराइल का कट्टर समर्थक बताया जाता है…उन्होंने भारतवंशी उषा चिलुकुरी से शादी की है…वे पत्नी को अपना आध्यात्मिक गुरू मानते हैं…यानि अगर वेंस चुनाव जीतते हैं तो एक बार फिर अमेरिकी उप-राष्ट्रपति पद का कनेक्शन भारत से जुड़ेगा…जहां वेंस की पत्नी का ताल्लुक कहीं ना कहीं भारत से है तो वहीं कमला हैरिस के परिवार की जड़ें भी भारत से जुड़ी हुईं हैं…
 रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया है…
क्या ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी को जीत दिला पाएंगे?
 वेंस के अलावा और कौन हो सकता था उम्मीदवार?
 #donaldtrump #jobiden #usaelection #attackontrump #election2024#trump #maga #donaldtrump #usa #republican #conservative #america #biden #politics #makeamericagreatagain #covid #trumptrain #memes #kag #joebiden #trumpsupporters #election #keepamericagreat #freedom #trumpmemes #democrats #republicans #democrat #meme #coronavirus #liberal #vote #americafirst #blacklivesmatter #blm#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon