23 जुलाई को पेश होगा मोदी सरकार 3.O का पहला बजट, लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण

0
76
Nirmala Sitharaman news update

मोदी सरकार 3.O का पहला बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू होगा, और इसके ठीक अगले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी, और ऐसा करने वाली वो पहली वित्त मंत्री होंगी…इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार छह बार केंद्रीय बजट पेश किया था…-Nirmala Sitharaman news update

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी मंजूरी दे दी है…यह बजट नई सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा…अप्रैल और मई में हुए लोकसभा चुनाव के चलते इस साल फरवरी में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था…मोदी सरकार 3.O का पहला बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू होगा जो 12 अगस्त तक चलेगा…-Nirmala Sitharaman news update

यह बजट मिडिल क्‍लास को टैक्‍स में छूट देने, महिला सशक्तिकरण, किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार पर फोकस रह सकता है…स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट 50,000 रुपए से बढ़ाकर 1,00,000 रुपए की जा सकती है…डिफेंस, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी कई घोषणाएं हो सकती हैं…स्टार्टअप पर लगने वाले एंजल टैक्स को कम करने पर विचार कर सकती है…इलेक्ट्रॉनिक्स सब-असेंबली और कंपोनेंट के लिए 40,000 रुपए करोड़ की PLI स्कीम की संभावना है…

वहीं इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड यानि IBC 2.0 में संशोधन लाया जा सकता है…आंध्रप्रदेश को 1 लाख करोड़ रुपए का स्पेशल पैकज मिल सकता है…

इस साल अप्रैल, मई में लोकसभा चुनाव होने थे, लिहाजा सरकार ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था…जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को गरीब, महिला, युवा और अन्‍नदाता यानी किसान पर फोकस किया था…जिसे पूर्ण बजट में बढ़ाया जा सकता है…अंतरिम बजट सरकार को आम चुनावों का फैसला होने और नई सरकार बनने के बाद फुल बजट की घोषणा करने तक, देश को चलाने के लिए धन उपलब्ध कराता है…अंतरिम बजट शब्द आधिकारिक नहीं है…आधिकारिक तौर पर इसे वोट ऑन अकाउंट कहा जाता है…

निर्मला 23 जुलाई को बजट पेश करते ही लगातार सातवीं बार ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी…इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजट पेश किए थे…हालांकि मोरारजी ने सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया…

उनके बाद पी. चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी ने 9 बार, यशवंत राव चव्हाण, सीडी देशमुख और यशवंत सिन्हा ने 7 बार बजट पेश किया…मनमोहन सिंह और टी. कृष्णमचारी 6 बार बजट पेश कर चुके हैं…लेकिन लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करने का तमगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मिलेगा…
केंद्रीय बजट देश का सालाना फाइनेंशियल लेखा-जोखा होता है…यूं कहें कि बजट किसी खास वर्ष के लिए सरकार की कमाई और खर्च का अनुमानित विवरण होता है…बजट के जरिए सरकार यह तय करने का प्रयास करती है कि आगामी वित्त वर्ष में वह अपनी कमाई की तुलना में किस हद तक खर्च कर सकती है…सरकार को हर वित्त वर्ष की शुरुआत में बजट पेश करना होता है…भारत में वित्त वर्ष का पीरियड 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी

क्या इस बार सरकार टैक्ट छूट में राहत दे सकती है?
मोदी सरकार 3.O के इस बजट से लोगों को क्या बड़ी उम्मीद है?

 #modi3.o #budget2024 #finance #nirmalasitharaman#modi #india #bjp #narendramodi #amitshah #congress #hindu #indian #delhi #memes #rahulgandhi #rss #politics #instagram #covid #yogiadityanath #hinduism #indianpolitics #mumbai #news #bhfyp #bjpindia #namo #love #godimedia #hindutva #modiji #indianarmy #meme #lockdown#airrnews

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here