यूपी में एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल पर बोले राजभर, कहा-कांग्रेस, सपा-बसपा ने जनता का नहीं बल्कि अपना भला किया

0
55
UP Assembly bypoll

Anchor :-  प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज आज़मगढ़ जिले के ठेकमा के फूला देवी पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब जनता को जन सेवा केन्द्रों पर जाने की जरूरत नहीं है। पंचायत भवन, बारात घर बनाने जा रहे हैं। जो गरीब कमजोर लोग मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दौड़ते थे। ऐसे में आधार कार्ड, पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल वहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि 207 योजनाओं का लाभ अब पंचायत सचिवालय पर जनता को मिलेगा। इसको लेकर तैयारी कर ली गई हैं। –
UP Assembly bypoll

VO-1 :-  सुल्तानपुर लूट कांड में आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा सवाल उठाए जाने के सवाल पर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले कांग्रेस के कार्यकाल में भी अपराधी मारे गए। सपा और बसपा के कार्यकाल में भी अपराधी मारे गए थे। भाजपा की सरकार में 67 मुस्लिम 20 ब्राह्मण 18 राजपूत अपराधी मारे गये पर इस पर अखिलेश यादव सवाल नहीं करते हैं 19 यादव अपराधी मारे जाते हैं तो उसकी चिंता करते हैं और सवाल उठाते हैं। अखिलेश यादव को अपने कौम की चिंता है। जब पुलिस के ऊपर अपराधी फायरिंग करेंगे तो क्या पुलिस फूल बरसाएगी? वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ आरक्षण खत्म करने के लिए खड़ी है. वहीं अमेरिका में राहुल गांधी अलग बयानबाजी करते हैं। कानून को ताक पर रखकर एमरजेंसी लगाने का काम कांग्रेस नहीं किया था क्या?-
UP Assembly bypoll

Bite :- ओमप्रकाश राजभर, मंत्री-उत्तर प्रदेश सरकार

VO-2 :-  उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के पीडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि यह परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। सपा का काम अपना विकास करना है। पांच साल जब अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो जब उन्हें मौका मिला तो आती पिछड़ों के हक को लूटने का काम किया। आज केंद्र और प्रदेश की सरकार हर जिले में विकास के लिए पैसा दे रही है। कहीं पर भी भेदभाव नहीं हो रहा है या बात अलग है कि हम अपनी बातों का प्रचार किस तरह करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं उन्हें जनता के बीच पहुंचाने का काम किया जायेगा।

Bite :- ओमप्रकाश राजभर, मंत्री-उत्तर प्रदेश सरकार

#uttarpradesh #india #delhi #mumbai #lucknow #up #bihar #bjp #punjab #haryana #maharashtra #varanasi #rajasthan #kerala #instagood #agra #madhyapradesh #prayagraj #incredibleindia #uttarakhand #kanpur #yogiadityanath #indian #bhfyp #kolkata #tamilnadu #Airrnews

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here