UDHAM SINGH THE WORRIOR

0
67

 लंदन में ड्वाएर की हत्या करने से पहले कई फिल्मों में काम कर चुके थे उधम सिंह

— जलियांवाला बाग में जब जनरल डायर ने नरसंहार का हुक्म दिया, तब बाग में मौजूद 30 वर्षीय एक नौजवान आंदोलनकारियों को पानी पिलाने की सेवा कर रहा था। 

— जी हां, जलियांवाला बाग हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी इसी नौजवान उधम सिंह ने वहां की खून से सनी मिट्टी हाथ में लेकर डायर को मौत के घाट उतारने की कसम खाई थी।

— जनरल डायर की तलाश में उधम सिंह ने कई देशों की खाक छानी और आखिर में लंदन पहुंचे।

— लंदन में पता चला कि जनरल डायर तो मर चुका है, लेकिन उसका सहयोगी ओ डायर जिंदा है, जो हत्याकांड का उतना ही दोषी था।

— ओ डायर का उस दिन लेक्चर था, लेक्चर खत्म होने के बाद उधम सिंह ने सिर्फ दो गोलियां दागीं और वह ढेर हो गया। लेकिन क्या आप जानते हैं भेष बदलने में माहिर उधम सिंह इससे पहले कई ब्रिटीश फिल्मों में काम कर चुके थे। 

— 1989 में प्रकाशित किताब ‘द अमृतसर लिगेसी’ में उधम सिंह के फिल्मों में काम करने का ज़िक्र है। 

— उधम सिंह ने ‘साबू द एलीफेंट बॉय’ और ‘द फोर फेदर्स’ के अलावा फिल्म ‘द ड्रम’ में भी काम किया था।

#Udhamsingh #Warrior #Jallianwalabagh

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here