साउथ की ऐसी 10 सुपरहिट फिल्में जो ओपनिंग डे कलेक्शन में बना चुकी हैं ​इतिहास

    0
    123

    दोस्तों, आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से बॉलीवुड और टॉलीवुड में ग्लोबल रीच के अनुरूप ​फिल्में बनने लगी हैं। बतौर उदाहरण एस.एस. राजामौली की की सुपरडुपर हिटमूवी RRR के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को साल 2023 का आस्कर अवार्ड मिला है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि साउथ की फिल्मों के आगे मुम्बई सिनेमा इन दिनों कुछ फीका नजर आने लगा है। अगर फिल्मों की कमाई की बात करें तो साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं साउथ की ये फिल्में वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी इतिहास रच रही हैं।-Top 10 South Indian movies

    1—आरआरआर (RRR)

    C:\Users\LENOVO\Desktop\RRR.jpg

    भारत के मशहूर फिल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली की मूवी आरआरआर RRR ने ना ही केवल आस्कर समारोह में अपने झंडे गाड़े बल्कि इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी। जबकि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 222.5 करोड़ रुपए कमाए थे।

    2—बाहुबली पार्ट-2

    C:\Users\LENOVO\Desktop\bahubali.jpg

    एस. एस. राजामौली की बहुचर्चित महामूवी बाहुबली पार्ट-2 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 213 करोड़ रुपये का संग्रह किया था।

    3— K.G.F: Chapter 2

    C:\Users\LENOVO\Desktop\kgf.jpg

    कन्नड़ फ़िल्म K.G.F: Chapter 2 ने साल 2022 में सिनेमाई पर्दे पर सफलता के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। इस मूवी में यश, संजय दत्त और रवीना टंडन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1,250 करोड़ रुपये थी जबकि पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 165.1 करोड़ रुपए था।-Top 10 South Indian movies

    4-साहो

    C:\Users\LENOVO\Desktop\saaho.jpg

    यह बात सभी जानते हैं कि प्रभास स्टारर मूवी साहो फिल्मी पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 439 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि फिल्म का बजट ही 350 करोड़ रुपए था। बावजूद इसके इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 124.6 करोड़ रुपए का संग्रह किया था। 

    5— 2.0

    C:\Users\LENOVO\Desktop\2.0.jpg

    साउथ इं​डस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत और मि. खिलाड़ी अक्षय कुमार स्टारर मूवी 2.0 ने बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया था। तकरीबन 600 करोड़ रुपए की बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क़रीब 800 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 105.5 करोड़ रुपए कमा लिए थे।

    6— कबाली

    C:\Users\LENOVO\Desktop\kabali.jpg

    आपको याद दिला दें कि सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म कबाली का बजट केवल 100 करोड़ रुपए था जबकि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 90 करोड़ रुपए था। 

    7- बीस्ट

    C:\Users\LENOVO\Desktop\beast.JPG

    टॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर विजय की एक्शन मूवी बीस्ट ने बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 250 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि इस फिल्म का पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 87.1 करोड़ रुपये का था।  

    8— Sye Raa Narasimha Reddy

    C:\Users\LENOVO\Desktop\NARSIMHA.jpg

    यह तेलुगु फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म महानायक अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी, विजय सेतुपति, सुदीप और तमन्ना भाटिया ने मुख्स भूमिकाएं निभाई थी। इस फ़िल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 85.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

    9— पोन्नियिन सेल्विन पार्ट-1

    C:\Users\LENOVO\Desktop\ponniyin-selvan-1-.jpg

    ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियिन सेल्विन पार्ट—1 सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर पहले दिन वर्ल्डवाइड 81.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इन दिनों  Ponniyin Selvan: Part II भी बॉक्स आफिस पर सफ़लता के झंडे गाड़ रही है।

    10— बाहुबली

    C:\Users\LENOVO\Desktop\bahubali1.JPG

    सच कहें तो महामूवी बाहुबली ने एस. एस. राजामौली को अमर कर दिया। फ़िल्म Baahubali: The Beginning ने बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रच दिया था। हांलाकि इस मूवी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 73 करोड़ रुपए का ही संग्रह किया था।

    #superhit films #South #history #opening day # collection # Worldwide #RRR # Bahubali Part-2 # K.G.F: Chapter 2 # saho #2.0 # Kabbali # Beast #Sye Raa Narasimha Reddy # Ponniyin Selvin Part-1 # Baahubali # S. S. Rajamouli # Earnings # Baahubali: The Beginning

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here