Endless Travel: Electric Scooter’s Battery Lasts Forever!

0
46

यदि रास्ते में खत्म हो जाए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फिर भी नहीं होगी परेशानी, जानिए कैसे?

आजकल देश के हर शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की धूम मची हुई है। कभी इस बारे में आपने सोचा है कि जिस प्रकार बाइक का पेट्रोल अचानक खत्म हो जाने पर हम सभी बोतल या प्लास्टिक गैलन के जरिए पेट्रोल पंप से आयल लाकर काम चला लेते हैं लेकिन यदि रास्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर अथवा बाइक की बैटरी डिस्चार्ज हो गई तो क्या करेंगे?

सबसे पहले घबराहट दूर करें

यदि आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बीच रास्ते में ही खत्म हो गई है और अभी आपको दूर जाना है तो सबसे पहला काम कीजिए मन से घबराहट निकाल दीजिए, क्योंकि जैसे ही आप घबरा जाएंगे वैसे आपके लिए मुसीबत और ज्यादा बढ़ जाएगी। 

वाहन को धक्का देकर चार्जिंग स्टेशन तक पहुंचाएं

बता दें कि इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी डिस्चार्ज होने पर थोड़ी भारी हो जाती है। ऐेसे में उसे पैदल लेकर जाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में पहला उपाय यह है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को धक्का देकर आस-पास के चार्जिंग स्टेशन तक ले जाइए।

राहगीर से मदद लेने का प्रयास करें

एक विकल्प यह है कि यदि आप अपनी इलेक्ट्रिक बाइक अथवा स्कूटर को घर अथवा आफिस में चार्ज करते हैं तो गूगल मैप के जरिए पता कीजिए कि आपका गंतव्य स्थल कितना दूर है। यदि यह दूरी तकरीबन 3 किमी. से ज्यादा है तो किसी अन्य राहगीर की मदद से धक्का दिलवाएं। ऐसा करके आप इस मुसीबत से आसानी से निपट सकते हैं।

नजदीकी मित्र से लें मदद

यदि बीच रास्ते में आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी समाप्त हो गई तो घबराने की बजाए समस्या से निपटने पर ध्यान दें। ऐसे में यह भी सोचें कि उस जगह से सबसे नजदीक आपका कौन सा मित्र रहता है। उसे फोन करके समस्या से अवगत कराएं।

स्वैपिंग सेन्टर भी एक विकल्प

यदि आपके इलेक्ट्रिक बाइक अथवा स्कूटर में स्वैपबल बैटरी लगी है, ऐसे में घर जाने के बजाए आप सीधे किसी नजदीकी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन तक पहुंचे। स्वैपिंग सेन्टर से आप कुछ ही मिनट में अपनी डिस्चार्ज बैटरी की जगह फुल चार्ज बैटरी बदलवा सकते हैं।

सबसे अधिक कारगर होगा अंतिम विकल्प

यदि आपकी इलेक्ट्रिक बाइक अथवा स्कूटर की बैटरी बीच रास्ते में ही समाप्त हो चुकी है और चार्जिंग स्टेशन, स्वैपिंग स्टेशन या फिर किसी नजदीकी मित्र से भी मदद मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में थक हारकर परेशान हो चुके हैं तो अंतिम विकल्प सबसे कारगर साबित होगा।

बता दें कि ऐसी अनेकों बेवसाइट्स हैं जो ऑनलाइन रोड साइड एसिस्ट की सुविधा मुहैया कराती हैं। इन वेबसाइट्स की मदद लेकर आप अपनी लोकेशन शेयर कर ‘टो’ करवा करके अपने इलेक्ट्रिक वाहन को घर तक पहुंचा सकते हैं। 

#battery  #electricscooter  #problem #fulldischarged #electricbike #swappingstation #book #friend

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here