स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए खास टिप्स
जब भी हम या आप किसी स्टार्टअप के बारे में प्लान करते हैं या उसे शुरू करने की सोचते हैं तो सबसे पहले जो बात दिमाग में आती है वो है सक्सेस रेट…यानि हमारा स्टार्टअप का प्लान कितना सफल होगा…होगा की भी नहीं…तो आज हम आपको लिए लेकर आए हैं स्टार्टअप की सफलता के टिप्स जिसकी चर्चा आज हम अपने इस वीडियो में करेंगे…
सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन फिर भी स्टार्टअप फेल हो रहे हैं…IBM की एक रिपोर्ट के मुताबिक 91 फीसदी स्टार्टअप शुरुआती 5 सालों में ही फेल हो जाते हैं…यानी स्टार्टअप को सफल बनाना आसान नहीं है…ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके स्टार्टअप को सफल बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं…
किसी भी बिजनेस के लिए सबसे जरूरी होता है कि उसके पास एक अच्छी टीम हो जो लोग कंपनी में काम कर रहे हैं, वो डेडिकेटेड हों और कंपनी को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करें…हार्डवर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करें ताकि फाउंडर्स और बाकी बड़े अधिकारी बिजनेस को लेकर स्ट्रेटेजी लेवल पर काम कर सकें…इसके लिए जरूरी है कि आप हायरिंग करते वक्त सही कैंडिडेट को पहचानकर उसे ही नौकरी दें…अगर ऐसा होता है तो आपकी आधी टेंशन वहीं खत्म हो जाएगी और कंपनी को भी इससे बड़ा फायदा होगा…
स्टार्टअप के लिए जहां नए-नए ग्राहक बनाना जरूरी होता है…लेकिन उससे भी जरूरी है अपने ग्राहकों को रोके रखना…ये ग्राहक रुके रहेंगे तभी आपकी सेल होती रहेगी…ऊपर से अच्छी सर्विस की बात ये आस-पास के लोगों से करेंगे…जिसे माउथ पब्लिसिटी कहते हैं…इतना ही नहीं जब आप अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग लेने जाएंगे तो इन्वेस्टर को कस्टमर रिटेंशन रेट बताकर खुश कर सकते हैं…कस्टमर रिटेंशन रेट मतलब किसी भी बिजनेस में अधिक से अधिक ग्राहकों का वापस आना…
किसी भी बिजनेस में मार्केट रिसर्च बहुत ज़रूरी होती है जिसकी वजह से बिजनेस के बारे में काफी कुछ पता चलता है…मार्केट रिसर्च बताता है कि आपका प्रोडक्ट कैसा है, वह लोगों को पसंद आ रहा है या नहीं, उसमें क्या सुधार करना चाहिए…इसके अलावा ये भी पता चलता है कि मार्केट को असल में उस प्रोडक्ट की जरूरत है भी या नहीं…यानि अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको मार्केट रिसर्च पर पूरा ध्यान देना होगा…
आजकल सोशल मीडिया का दौर है और अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव नहीं हैं तो समझ लीजिए कि आप टेक्नोलॉजी से बहुत पीछे चल रहे हैं…फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन जैसे तमाम प्लेटफॉर्म पर आप अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं…इतना ही नहीं आपको अपने ब्रांड के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में रील्स और शॉर्ट्स बनाकर सोशल मीडिया पर प्रमोट करना चाहिए…इससे आपके बिजनेस की रीच बढ़ेगी और अधिक से अधिक लोग आपसे जुड़ेंगे…
और सबसे ज़रूरी बात जिसे अक्सर इग्नोर किया जाता है…अपने प्रतिद्वंद्वियों को जानें…बिजनेस में एक कंपनी के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि उसके प्रतिद्वंद्वी क्या कर रहे हैं…इससे ये पता चलता है कि अपने प्रोडक्ट को कहां बेहतर करने की जरूरत है…इन सभी मुद्दों पर काम कर आप अपने बिज़नेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं…
#startup #funding #business