After all, who is Tariq Mansoor whom BJP has made the national vice president?
आखिर कौन है तारिक़ मंसूर जिसे बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है?
— लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर बीजेपी ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान किया है।
— बता दें कि इस साल चार राज्यों तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, उसे भी ध्यान में रखा गया है।— बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिन नामों की घोषणा की है, उसमें तारिक़ मंसूर का नाम सबसे अधिक ‘चौंकाने’ वाला और चर्चा में है।
— दरअसल तारिक मंसूर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं।
— वरिष्ठ पत्रकार राधिका रामाशेषन के मुताबिक तारिक़ मंसूर जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति थे, तब से ही वो आरएसएस के साथ जुड़ गए थे।
— वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जोशी का इस बारे में कहना है कि बीजेपी अब तक की राजनीति में मुसलमान को पूरी तरह से नज़रअंदाज करते हुए चल रही थी लेकिन उनके ख़िलाफ़ जो गठबंधन है वो काफ़ी मजबूती के साथ तैयार हो कर आ रहा है, ऐसे में बीजेपी को भी मुसलमानों के बीच में जाने की ज़रूरत पड़ेगी।
After all, who is Tariq Mansoor whom BJP has made the national vice president?
— In view of the Lok Sabha elections-2024, BJP has announced its national executive on Sunday.
— Let us tell you that assembly elections are to be held in four states Telangana, Rajasthan, Chhattisgarh and Madhya Pradesh this year, this has also been kept in mind. — Tariq Mansoor is among the names announced by BJP in its national executive. The name is the most ‘shocking’ and discussed.
— Actually, Tariq Mansoor is a member of the Uttar Pradesh Legislative Council and has been the Vice Chancellor of Aligarh Muslim University.
— According to senior journalist Radhika Ramasheshan, Tariq Mansoor had joined the RSS when he was the Vice Chancellor of Aligarh Muslim University.
— Senior journalist Pramod Joshi says about this that till now BJP was completely ignoring Muslims in politics but the alliance against them is coming together with great strength, in such a situation BJP will also need to go among the Muslims.
#tariq_mansoor #BJP #nationa_vice_president #politics #itdia #airrtews