Taiwan-China: How will Taiwan save itself, China is also laying siege with tactics

HomeBlogTaiwan-China: How will Taiwan save itself, China is also laying siege with...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Taiwan-China: How will Taiwan save itself, China is also laying siege with tactics

Taiwan-China: ताइवान खुद को कैसे बचाएगा, चीन भी रणनीति के साथ घेराबंदी कर रहा है

ताइवान के खिलाफ चीन अपना चक्रव्यूह तैयार कर रहा है…अपने उन शहरों को हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा कर रहा है जो ताइवान की सीमा से सटे हैं…ताइवान की घेराबंदी करने के लिए चीन की चालबाज सेना निशाना साध रही है…दुनिया भर में वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चीन ने अपने टैंकों का मुंह ताइवान की तरफ मोड़ दिया है…सड़कों पर दौड़ते चीन के बख्तरबंद वाहनों की मंजिल वो शहर हैं जो ताइवान से सबसे नजदीक हैं…

चाइना सी में उतरे चीनी युद्धपोत फाइटर जेट्स से लैस हैं…जो एक आदेश पर ताइवान को खाक करने का दम रखते हैं…पूरी दुनिया को अब ये विश्वास हो चला है कि रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक और महायुद्ध शुरू हो सकता है…ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसकर चीन ने इसकी एक झलक भी दिखा दी है…आसमान में गरजते चीनी लड़ाकू विमान सीधे-सीधे ताइवान को आंख दिखा रहे हैं…और यही बात ताइवान से 13 हज़ार किलोमीटर दूर बैठे अमेरिका को चुभ रही है…अमेरिका ताइवान के बहाने चीन को सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है…अमेरिका ताइवान को हथियारों का इतना बड़ा जखीरा दे रहा है जिससे चीन भी बौखलाया हुआ है…

ड्रैगन इसलिए भी ताइवान को आंखें दिखा रहा है क्योंकि उसे अमेरिका की ये दखलअंदाजी रास नहीं आ रही है…पूरी दुनिया में चीन चीख-चीख कर कह रहा है कि अमेरिका ताइवान को बारूद के ढेर में बदल रहा है…जो पूरी दुनिया के लिए घातक है…लेकिन चीन अपनी हरकतें नहीं देख रहा है…आसमान से समंदर तक चीनी चक्रव्यूह के सामने ताइवान भी डटकर खड़ा है…इसकी वजह है अमेरिका…जिसकी सह पर ही ताइवान ड्रैगन की आंखों में आंखे डालकर खड़ा है…ताइवान ने ऐलान किया कि वह अपनी GDP का 2.6 फीसदी तक रक्षा बजट पर खर्च करने वाला है…चीन से मुकाबला करने के लिए हथियारों की खरीद करेगा…सेना को ताकतवर बनाने के लिए युद्धाभ्यास करेगा…वहीं चीन और ताइवान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए CIA डायरेक्टर विलियम बर्न्स का कहना है कि चीन 2027 तक ताइवान पर हमला कर सकता है…

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था कि अगर चीन स्वशासित ताइवान पर हमला करने की कोशिश करता है तो अमेरिकी सेना उसकी रक्षा करेगी…जिसपर चीन ने पलटवार करते हुए कहा था कि उसके देश को विभाजित करने के उद्देश्य से की गयी किसी भी गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा…

चीन और ताइवान के बीच जारी तनाव घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है..इससे आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही दुनिया एक नए युद्ध का आगाज़ देखेगी…जिसमें दोनों देश एक दूसरे की मौत का फरमान लेकर जंग में कूदेंगे…कहा ये भी जा रहा है कि रूस ने जिस तरह से यूक्रेन पर हमला किया है उसी तरह चीन ताइवान के साथ भी कर सकता है…यानि ताइवान को भले ही पूरी दुनिया से मदद मिलने की उम्मीद हो लेकिन जंग की ज्वाला असल में ताइवान को ही झुलसाएगी…

Taiwan-China: ताइवान खुद को कैसे बचाएगा, चीन भी रणनीति के साथ घेराबंदी कर रहा है

 #china #taiwan #america #war #fighterjets #russia_ukraine_war #joebiden #india #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon