सूरत के हिस्टोरिकल गांधीबाघ मे फिर से एक बार पुष्पा और विरप्पन स्टाइल मे 3 sandalwood trees की हुई चोरी
सूरत के ऐतिहासिक गांधीबाग में एक बार फिर Sandalwood के तीन पेड़ों की चोरी हुई। यह गांधीबाग पार्क, दूसरी बार चोरी का शिकार हुआ है। इस ऐतिहासिक पार्क में दो साल पहले भी चंदन के दो पेड़ चोरी हुए थे।इस बार भी उसी pattern को दोहराते हुए, चोरों ने गार्डन के gate के सामने ही चंदन के पेड़ों को काट लिया। और पालिका की सुरक्षा एजेंसी पर कई सवाल खड़े केआर दिये थे। बता दे की यह चोरी कठिन सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरा के बीच चोरी हो रही थी। फिलहाल तो पालिका ने चोरी के मामले की कम्प्लेंट पुलिस मे फाइल की है ।
क्या चंदन smuggling का बड़ा स्केम चल रहा है ?
सूरत के गांधी बाग में सबसे पुराने और अंग्रेज़ो के समय के Sandalwood के पेड़ हैं, लेकिन चोर तो ऐसे चोरी कर रहे है मानो इन पेड़ो को चोरो के लिए ही पाल पोस के बड़ा किया गया हो । वृक्षों की सुरक्षा के लिए पालिका ने वृक्षों के चारों ओर लोहे की जाल भी लगाई हैं, पर फिरभि चंदन के पेड़ जैसे ही बड़े होते है यह चोर बड़े ही आराम से और बिना किसी डॉ के इन्हे कट के लेके जाते है । अब सवाल उठ रहे है कि चंदन के पेड़ो की चोरी हो रही है या फिर बड़ी ही चालाकी से इन्हे कटवाकर चंदन की smuggling का बोहोत बड़ा scam को रहा है ।
अभी तक चोर की कोई खबर नहीं आयी है ।
चोरो ने तो electric cutter का istmal करके अपनी चोरी की style अपडेट कर ली , पर हजारो कमेरा होने के बावजूद सूरत पालिका चोरो को पकड़ने की अपनी स्पीड को क्यू नहीं अपडेट कर प रही है ? ये हमरो समाज के बाहर है । यह पहली बार नहीं है 2 साल पहले भी जनवरी के महीने मे चंदन के दो पेड़ो की चोरी हो चुकी है । और अब फिर एक चोरी , यहा गौर करने वाली बात यह है की आज तक एक भी चोर पकड़ा नहीं गया है । और जब तक ये चोर पकड़े नहीं जाते गांधीबाग का एक भी पेड़ सुरक्शित नहीं है।
अब गांधीबाग में एक 8 जीतने पेड़ ही बाकी है । अगर नगर पालिका की सेक्यूरिटी इसी तरह से सोती रही ,तो हो सकता की एक दिन हम अपनी इस कीमती धरोहर को खो दे। फ़िलहाल तो athwa gate के police station मे कम्प्लेंट file कर दी गई है । और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
#surat #breakingnews #muncipal #contract #renovatiobn #fivesteps