Lower 01 — Untangling the Mystery: Salman Khan Firing Case Revealed
Lower 02 — In the Spotlight: Salman Khan Firing Case Unraveled
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…. बॉलीवुड एक्टर Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं…इस मामले के तार अलग-अलग राज्यों से जुड़े हुए हैं….गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी करने वाले विकी गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के भुज से 95 किलोमीटर दूर से गिरफ्तार कर लिया गया…दोनों ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं…आरोपियों ने बताया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने दोनों को काम पर रखा था…-Salman Khan Firing Case Revealed
दोनों ने ये भी बताया कि वो Salman Khan को 1998 में जोधपुर में किए गए काले हिरण के शिकार मामले में सजा देना चाहते थे…Salman Khan को डराने के लिए दोनों को एक लाख रुपये मिले थे और बाकी के तीन लाख रुपये काम पूरा होने के बाद मिलने थे….एक बड़े न्यूज एजेंसी के अनुसार, अब मुंबई पुलिस लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस हिरासत की मांग कर सकती है…इसके लिए पुलिस जल्द ही अदालत का रुख कर सकती है…वहीं, लॉरेंस के भाई अनमोल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो सकता है…-Salman Khan Firing Case Revealed
अनमोल कनाडा में रहता है और Salman Khan के घर पर फायरिंग के मामले में सोशल मीडिया के जरिए उसने कथित तौर पर जिम्मेदारी भी ली है….ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘विकी 10वीं पास है, जबकि सागर ने आठवीं तक की पढ़ाई की है…अब पुलिस ये जांच कर रही है कि दोनों के खिलाफ पूर्व में भी कोई मामले दर्ज थे या नहीं…’ वहीं, पुलिस ने बताया है कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि अनमोल ने दोनों से कहा था कि अगर दोनों Salman Khan के घर गोलियां चलाने में सफल हो जाते हैं तो वो ना सिर्फ मशहूर हो जाएंगे, बल्कि उचित इनाम भी दिया जाएगा….आरोपियों ने गोली चलाने से पहले घटना की तीन से चार बार रेकी की थी…
दोनों से Salman Khan के घर पर गोलियों की कम से कम दो मैग्जीन खाली करने के लिए कहा गया था…इनका उद्देश्य सिर्फ डराना था, ना कि किसी को नुकसान पहुंचाना….दोनों आरोपी पूरी रात बैंडस्टैंड इलाके में घूमते रहे और फिर सुबह 4.51 पर Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट की ओर पहुंचे और बाइक से ही गोलियां चलाईं…दोनों 28 फरवरी से ही मुंबई में थे और इस दौरान Salman Khan के पनवेल स्थित फार्महाउस और गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की…दोनों ने पनवेल इलाके में किराए पर कमरा भी लिया था और उसी में ठहरे थे….सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुंबई पुलिस इन दोनों आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही…
जिस बाइक पर दोनों सवार थे, उसके जरिए पुलिस बाइक बेचने वाले के पास पहुंची….उसने ही पुलिस को दोनों के फोन नंबर और पनवेल के कमरे का एड्रेस भी दे दिया…इसके बाद मकान मालिक ने आधार कार्ड और फोन नंबर पुलिस को दिया…इस बीच, मोबाइल फोन को जब ट्रैक किया गया तो लोकेशन भुज, गुजरात की आयी…ऐसे में पुलिस ने गुजरात के भुज से कुछ किलोमीटर की दूरी पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया….अब पुलिस अपनी जांच में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अनमोल के कहने पर किसने दोनों आरोपियों को हथियार और कैश पहुंचाए…आगे की पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है….क्राइम से जुड़ी ऐसी खास और दिलचस्प जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS….