Reddy Raj in Telangana… CM approves 6 guarantees of Congress

HomeCurrent AffairsReddy Raj in Telangana… CM approves 6 guarantees of Congress

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

तेलंगाना में Reddy राज… कांग्रेस की 6 गारंटी पर सीएम ने लगाई मुहर

तेलंगाना में Reddy राज की शुरुआत हो चुकी है…. कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने 7 दिसंबर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली…. वहीं भट्टी विक्रमार्क डिप्टी सीएम बनाए गए हैं.. उनके साथ 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली… शपथ ग्रहण कार्यक्रम एलबी स्टेडियम में हुआ.. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद हुए.. रेवंत ने शपथ लेने के तुरंत बाद दो फाइलों पर दस्तखत किए.. पहली फाइल चुनाव से पहले कांग्रेस की तरफ से दी गईं 6 गारंटियों की थी…. दूसरी फाइल में एक दिव्यांग महिला को नौकरी देने का वादा किया गया.. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय ‘प्रगति भवन’ के बाहर लगी फेंस को हटवा दिया..  जिसकी वजह से कई साल से लोगों को ट्रैफिक जाम की परेशानी हो रही थी… तेलंगाना का गठन 2014 में हुआ था.. तब से लेकर 2023 तक दो बार भारत राष्ट्र समिति  के के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री रहे.. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में केसीआर को हार मिली और Revanth Reddy के रूप में राज्य को दूसरा सीएम मिला.. आपको बता दें कि तेलंगाना की जनता को कांग्रेस ने 6 गारंटी दी है..

जिसमें महालक्ष्मी स्कीम के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा… साथ ही राज्य परिवहन TSRTC की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की है… वहीं राज्य के सभी किसानों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता और कृषि मजदूरों को 12 हजार रुपए देने का वादा.. बात ज्योति योजना की करें तो  इसके तहत हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री का वादा किया गया है… इंदिरम्मा इंदलु स्कीम के तहत उन परिवारों को घर के लिए जमीन और 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देंगे, जिनके पास खुद का घर नहीं है… वहीं युवा विकासम योजना की बात की जाए तो इसके तहत छात्रों को 5 लाख की सहायता, इसका उपयोग वे कॉलेज की फीस जमा करने में कर सकेंगे… बात अगर चेयुथा स्कीम की करें तो बुजुर्गों और कमजोर वर्ग के लोगों को 4 हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी… आपको बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बाद 5 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी नेताओं की बैठक हुई थी..

इसमें राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई सीनियर नेता मौजूद थे.. बैठक में राहुल गांधी ने रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगाई थी.. रेवंत तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.. विधानसभा चुनाव की बात करें तो तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी, रिजल्ट 3 दिसंबर को आया.. इसमें कांग्रेस ने 64 सीटें जीतीं.. सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 39 सीटें मिलीं… बीजेपी को 8, AIMIM को 7 और एक सीट CPI के खाते में गई.. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्‌डी और कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने 3 दिसंबर की रात राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था… अब तेलंगाना में रेड्डी राज की शुरुआत हो चुकी है.. क्या कुछ और नया बदलाव होगा ये आने वाला वक्त बताएगा.. 

#telangana #CM #guarantees #congress #revanreddy #soniagandhi #rahulgandhi #priyankagandhi #election #2023 #airrnews #india #indiangov #women’sjob #bharatrashtrasamiti

RATE NOW
wpChatIcon