Poison is spreading in India through America, preparations are being made to eliminate Khalistanis

    0
    72

    अमेरिका के रास्ते भारत में फैल रहा है ज़हर, Khalistanis को खत्म करने की तैयारी

    हिंदुस्तान में गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं…Khalistanis की संपत्ति सीज की जा रही है क्योंकि भारत ने इन खालिस्तानियों को ठिकाने लगाने का पूरी बंदोबसस्त कर लिया है…भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने Khalistanis के खात्मे का ऐसा प्लान बनाया है जिससे विदेशों में बैठे ये आतंकी Khalistanis का सपना भूल जाएंगे क्योंकि इसबार चोट इंटरनेशनल होगी…कनाडा से लेकर हिंदुस्तान तक इन्हें  ऐसी चोट दी जाएगी कि दोबारा ये अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाएंगे…

    भारतीय सुरक्षा एजेंसियां Khalistanis के उस नेटवर्क को नष्ट करने में लगी हैं जहां से इन्हें फंडिंग हो रही है…एजेंसियां पता लगा रही हैं कि विदेशों में कैसे Khalistanis समर्थकों का नेटवर्क फैल रहा है…इनके काम करने का तरीका क्या है…इसके लिए पैसा कहां से आ रहा है…इस बीच खुलासा हुआ है कि खालिस्तान समर्थकों को पाकिस्तान के अलावा अमेरिका से भी फंडिंग हो रही है…ड्रग्स, फिरौती, उगाही, सट्टेबाजी, हथियार तस्करी और फिल्मों के जरिए भी Khalistanis अपनी ऐय्याशी के साथ-साथ आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा इकट्ठा करते हैं…

    Khalistanis के निशाने पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं…ये आतंकी कनाडा में बैठकर गैंगस्टर्स की मदद से प्रोटेक्शन मनी वसूलने में लगे हैं…ड्रग्स और हथियार पैसे का दूसरा बड़ा सोर्स है…कनाडा में खालिस्तानी मूवमेंट के पीछे गैंगस्टर-नार्को टेररिस्ट नेक्सस काम करता है…लगभग सभी बड़े गैंगस्टर हथियार और ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं…Khalistanis गुटों से जुड़े लोगों को ड्रग्स की तस्करी करने में पाकिस्तान की बदनाम खूफिया एजेंसी ISI मदद करती है…ISI से जुड़े लोग Khalistanis से ड्रग्स लेकर कनाडा पहुंचा रहे हैं…

    इन ड्रग तस्करों के लिए Khalistanis एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है…कनाडा के कैलगरी, वैंकूवर और टोरंटो में ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़े लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं और खुद को बचाने के लिए Khalistanis मूवमेंट से जुड़े हुए हैं…भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कनाडा में एक्टिव ऐसे गुटों की लिस्ट बनाई है जो खुलेआम खालिस्तान मूवमेंट का सपोर्ट करते हैं और उनके लिए फंड जुटाते हैं…इस बीच ये भी सामने आया है खालिस्तानी आतंकियों को सबसे बड़ी इनडायरेक्ट फंडिंग अमेरिका से हो रही है…2021 में रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन हडसन इंस्टीट्यूट ने अमेरिका में Khalistanis गतिविधियों पर रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि खालिस्तान मूवमेंट को हवा देने के लिए अमेरिका में 55 कश्मीरी और Khalistanis ग्रुप मिलकर काम कर रहे हैं…

    इसके अलावा भारतीय सुरक्षा एजंसियों ने ये भी खुलासा किया है कि अमेरिका में बैठे खालिस्तान समर्थक पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI तक फंड पहुंचा रहे हैं…ISI यही पैसा कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को भेज रही है…इन्ही पैसों का इस्तेमाल भारत विरोधी प्रदर्शन, पोस्टर-बैनर और ऑनलाइन प्रोपेगैंडा फैलाने में होता है…लेकिन अब इसपर जल्द लगाम लगेगी क्योंकि भारत विरोधी एक्टिविटी बढ़ने के बाद भारतीय एजेंसियां खालिस्तानी आतंकियों का मूवमेंट ट्रैक कर रही हैं…रॉ और NIA ने भारत के अलावा उन देशों में पड़ताल शुरू की है जहां खालिस्तान समर्थक एक्टिव हैं… 

    #khalistan #canada #film #movie #punjabicinema

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here