Crazy Tanashah’s order to distribute death, don’t take your life

HomeBlogCrazy Tanashah's order to distribute death, don't take your life

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Crazy Tanashah’s order to distribute death, don’t take your life

 सनकी तानाशाह का मौत बांटने वाला फरमान, कहीं आपनी ना ले जान

उत्तर कोरिया के तानाशाह की सनक से पूरी दुनिया वाकिफ है…जिसके फरमान अटपटे होते हैं…जिसके नियम कायदे और कानून दुनिया से अलग होते हैं…उसके कई फरमान ऐसे हैं जो सिर्फ और सिर्फ मौत बांटते हैं…फरमान के अलावा भी उसकी हर चीज दुनिया से अलग है…उसकी चाहत…उसकी पसंद महंगी है…लेकिन आप उसका स्टाइल फॉलो नहीं कर सकते है…किम जो कपड़े पहनता है…जो स्टाइल अपनाता है…जो चीजें यूज़ करता है…उत्तर कोरिया में कोई दूसरा नहीं कर सकता…अगर ऐसी गुस्ताखी की तो मिलेगी सिर्फ और सिर्फ सजाए मौत…

अगर आपको उत्तर कोरिया में जिंदा रहना है तो आपको किम के हर Tanashah’s order को मानना होगा…उसकी हर सनक को समझना होगा…नहीं तो आपकी मौत पक्की…किम के शौक और उसकी पसंद दुनिया से जुदा है…तानाशाह किम जोंग उन लग्जरी लाइफ का शहंशाह है…आपने किम को अक्सर एक लेदर की जैकेट पहने देखा होगा…ज्यादातर सरकारी कार्यक्रमों में सनकी तानाशाह किम इसी लेदर जैकेट में नज़र आता है…पूरी दुनिया में इस लेदर ट्रेंच जैकेट की चर्चा भी होती है…

चूंकि किम लेदर जैकेट पहनता है…इस फैशन को कोई दूसरा ना अपना ले इस लिए उत्तर कोरिया में लेदर जैकेट पर ही बैन लगा दिया गया…दरअसल तानाशाह किम जोंग उन अपने पसंदीदा लेदर कोट की नकल किए जाने पर भड़क गया था…जिसके बाद देश में कई फैशन पुलिस भी तैनात किए गए हैं…जो लेदर जैकेट बेचने वाले दुकानों को बंद करने का काम करेगी…दरअसल तानाशाह किम जोंग उन अपने पसंदीदा लेदर कोट की नकल किए जाने पर भड़क गया है और अब उसने देश में लेदर कोट की बिक्री और पहनावे पर बैन लगा दिया है…इस नियम के बाद उत्तर कोरिया में ना तो कोई भी लेदर कोट बेच पाएगा और ना ही इसे पहन पाएगा…

किम ने सबसे पहले साल 2019 में लेदर कोट पहना था जिसके बाद पूरे देश में इसे पसंद किया जाने लगा…शुरूआत में हर वर्ग के लोग इस जैकेट का खर्चा नहीं उठा पा रहे थे इसलिए सिर्फ अमीर लोग ही इसे पहना करते थे…लेकिन धीरे धीरे सस्ती क्वालिटी के लेदर जैकेट लोकप्रिय होने लगे और हर वर्ग के लोगों ने इसे पहनना शुरू कर दिया जिससे गुस्साए किम ने इसपर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया…

किम को उसके अजीबोगरीब शौक और उसकी सनक के लिए पूरी दुनिया जानती है…किम अपने देश में बढ़ती बेरोजगारी का भुखमरी का इलाज नहीं करता…समाधान नहीं करता.. लोगों की गरीबी दूर करने का तरीका नहीं ढूंढता.. वो कुछ करता है तो बस फरमान सुनाता है…पाबंदियां लगाता है…और अपने शौक पूरे करता है..इतना ही नहीं…इन सबको लेकर किम जोंग उन के खिलाफ उसके देश में जो भी आवाज उठाता है उसे वो मौत की सजा सुनता है…ऐसा नहीं है कि सिर्फ किम जोंग उन ही ऐसे फरमान जारी करता है…पीढियों से उसका परिवार नॉर्थ कोरिया पर तानाशाही कर रहा है…

#kimjongun #northkorea #war #weapon #farman

RATE NOW
wpChatIcon