What should parents do first if a teenager lies?

HomeBlogWhat should parents do first if a teenager lies?

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Teenager झूठ बोले तो पेरेंट्स को सबसे पहले क्या करना चाहिए?

बच्चे झूठ बोलना कैसे सीखते हैं आजतक इसका कोई पुख्ता उत्तर नहीं मिल पाया है…लेकिन जब आप अपने बच्चे को झूठ बोलते हुए पकड़ते हैं तो क्या करना चाहिए…ये बड़ा सवाल है…बच्चा कोई ऐसी बात कह दे, जो आप जानते हैं कि झूठ है तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे…क्योंकि आपका रिएक्शन ही ये तय करेगा कि बच्चे की झूठ बोलने की आदत आगे भी जारी रहेगी या आप एक फ्रेंडली बॉन्ड बन सकेगी…

Teenager यानि 12 से 19 साल तक की उम्र…हर बच्चे की जिंदगी का ये वो वक्त है जब उन्हें सही गलत सिखाना बहुत जरूरी हो जाता है…और यही वो वक्त है जब बच्चे सही और गलत सुनना नहीं चाहते हैं…वो जो करना चाहते हैं उसी को सही  मानते हैं बाकि सब उनके लिए गलत है…माता-पिता की बातें उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आती…जिससे बचने के लिए वो झूठ बोलने से भी नहीं कतराते…ऐसे में अगर आप ये जान जाएं कि आपका Teenager बच्चा झूठ बोल रहा है तब आप कैसे रिएक्ट करेंगे…क्योंकि आपका रिएक्शन ही तय करेगा कि बच्चा फिर वही गलती दोहराएगा या नहीं…लिहाजा बच्चे को बदलने से पहले आप खुद जान लीजिए ऐसी सिचुएशन में रिएक्ट करने का सही तरीका…

जब आपको इस बात का एहसास हो जाए कि आपका बच्चा झूठ बोल रहा है तब एकदम से चिल्लाने की गलती ना करें. गुस्सा तो बिलकुल ही ना जताएं…आपका गुस्सा या ऊंची आवाज आपके बच्चे को और चिड़चिड़ा बना देगी…उसकी थिंकिंग का डायरेक्शन उल्टा हो उससे अच्छा है अपनी आवाज पर काबू रखें…ये बहुत ज़रूरी है…ये सब आप कैसे मैनेज करेंगे…इस वीडियो में हम आज उसी पर विस्तार से बात करेंगे…गुस्सा जताने से ज्यादा बेहतर ये होगा कि आप बच्चे को ही ये एहसास ही ना होने दें कि आप उसका झूठ पकड़ चुके हैं…बच्चे का झूठ जानने के बाद सबसे पहले खुद को शांत रखें…बच्चे का झूठ पकड़ने पर शान्त रहने के साथ-साथ तुम झूठ बोलते हो, तुम्हें सज़ा मिलनी चाहिए, तुमने हमें निराश किया…ऐसा बातो को भूलकर भी बच्चे के सामने ना बोलें…ऐसा करने से बच्चे पर बुरा असर पड़ेगा… 

एक बार आपको जब ये समझ में आ जाए कि आपका बच्चा बातें छुपाने लगा है तब बेहतर होगा कि आप उसके दोस्त बनने की कोशिश करें…उसे ये एहसास दिलाएं कि आपसे अपनी बातें शेयर कर वो कोई गलती नहीं कर रहा है…बल्कि एक दोस्त की तरह सब कुछ आपसे शेयर कर सकता है…आप बच्चे के साथ उसके स्टेट ऑफ माइंड के साथ जितना इनवॉल्व होंगे…बच्चे को सुधारने में आप उतना ही सफल होंगे…

बच्चों को सीधे सीधे सीख देने की बजाए रियल लाइफ एक्सपीरियंस या कहानी सुनाकर सही बात के लिए मोटिवेट करें…आप अपने से जुड़ी भी कोई कहानी सुना सकते हैं…अगर आप पहली ही बार में सख्ती दिखाएंगे तो वो झूठ बोलना वाकई उसकी आदत बन जाएगी जो भविष्य के लिए बड़ा मुश्किल होगा

 #teens #lie #lair #kids #parenting #parents

RATE NOW
wpChatIcon