भारत के tax system पर अब भी गुस्से में हैं डॉनाल्ड ट्रंप…कहा सत्ता में आया तो कुछ बड़े फैसले लूंगा
हर देश का अपना tax system होता है…जिसका आधार उस देश की आर्थिक व्यवस्था, आयात-निर्यात और दूसरी तमाम चीजें होती हैं…सकल घरेलू उत्पाद यानि GDP भी इसमें अहम रोल अदा करती है…भारत का भी अपना टैक्स सिस्टम है जिसके हिसाब से घरेलू बाज़ार के साथ-साथ विदेशी बाज़ार में व्यापार और लेन-देन होता है…और इसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खफा हैं…उन्हें भारत का टैक्स पसंद नहीं है…उन्होंने इसे बदलने की जरूरत बताया और ये भी धमकी दी कि अगर मैं सत्ता में आया तो मैं भी भारत पर उतना ही टैक्स लगाऊंगा…
ट्रंप ने एक बार फिर कुछ अमेरिकी उत्पादों, खासकर हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर भारत में उच्च करों का मुद्दा उठाया और सत्ता में वापस आने पर भारत पर उतना ही कर लगाने की धमकी दी है…डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं बस यह चाहता हूं….अगर भारत हम पर कर लगा रहा है तो हम भी उन पर कर लगाएं…उन्होंने भारत के साथ-साथ ब्राजील की कर प्रणाली पर भी सवाल उठाए…अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल में ट्रंप ने भारत को ‘कर लगाने वाला महाराजा’ बताया था…
डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि भारत ने अमेरिका को अपने बाजारों तक न्यायसंगत और उचित पहुंच नहीं दी है…इसके साथ ही भारत की कर दरों को बेहद उच्च बताते हुए उस पर कई सवाल उठाए और उसको तत्काल प्रभाव से कम करने की वकालत भी की…इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हार्ले-डेविडसन कैसे भारत में टिकी है…भारत में उसपर 100 फीसदी, 150 फीसदी और 200 फीसदी तक कर लगाया जाता है…
आपको बता दें कि ट्रंप ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है हालांकि उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की पहली प्राइमरी बहस में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया…इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि अमेरिका के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं इसलिए व्हाइट हाउस के लिए उनके प्रतिद्वंद्वियों के साथ सार्वजनिक बहस की कोई जरूरत नहीं है…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने उस पोल का ज़िक्र किया जिसमें वो रिपब्लिकन फील्ड से काफी आगे हैं…इस पोस्ट में CBS न्यूज़ की ओर से प्रकाशित एक सर्वे भी शामिल है…इसमें कहा गया है कि सर्वेक्षण में भाग लेने वालों में से 62 प्रतिशत लोग उन्हें वोट देंगे भले ही वह इस साल चार बार दोषी ठहराए गए हैं…उनके खिलाफ लगे आरोपों में 2020 के चुनाव को पलटने और जो बाइडेन से हार के बावजूद सत्ता में बने रहने की प्लानिंग करके अमेरिकी डोमोक्रेसी को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप भी शामिल है…
लेकिन अब दूसरे देशों के साथ टैक्स का मुद्दा एक अलग रुख ले रहा है…अमेरिकी मीडिया में ट्रंप को लेकर ये खबर है कि राष्ट्रपति बनने के बाद वो दूसरे देशों के साथ नफा और नुकसान की बात करेंगे ना कि अमेरिकी नागरिकों की…इस बात को आने वाले चुनाव में ध्यान में रखना होगा…
#trump #taxation #india #harleydevidson #usaelection