jammu में पिछले चार दिनों में भारतीय सुरक्षा बलों पर चार बड़े आतंकी हमले इसी तरीके से आतंकियों ने घात लगाकर किए हैं…जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया… फाल्कन-50 स्क्वाड ग्रुप को ISI ने खास ट्रेनिंग दी है…इन्हें खास तौर पर स्नाइपर अटैक के लिए प्रशिक्षित किया गया है…खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, फाल्कन 50 स्क्वाड ग्रुप के इन आतंकियों की ट्रेनिंग PoK के टेरर कैंप में की गई है…-pakistan war latest update
खुफिया एजेंसियों का ये भी मानना है कि देश में जिस वक्त आम चुनाव चल रहे थे, उसी वक्त इस ग्रुप को तैयार किया गया और भारत में इसकी घुसपैठ धीरे-धीरे कराई गई…आम चुनाव में जब उनके मंसूबे नाकामयाब हो गए तब उन्होंने चुनाव के बाद यह चोरी छिपे हमले का हथकंडा अपनाया और सुरक्षा बलों को अपना निशाना बना रहे हैं…-pakistan war latest update
पिछले कुछ सालों में पहली बार jammu के सांबा सेक्टर से पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ कराने की तैयारी फ़िराक में हैं…पिछले 5 साल से jammu की सांबा अंतर्राष्ट्रीय सीमा बिल्कुल शांत थी और भारतीय सुरक्षा बलों ने वहां पर आतंकियों के मंसूबे नाकाम किए थे…सांबा के अलावा पुंछ एलओसी की पहाड़ियों से भी पाकिस्तान लगातार आतंकियों की घुसपैठ करवा रहा है…फाल्कन 50 आतंकी गुट के घुसपैठ करने वाले आतंकी ज्यादातर पाकिस्तान में बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, क्वेटा और मुल्तान से ताल्लुक रखते हैं…-pakistan war latest update
jammu में घुसपैठ करने के बाद और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के बाद इन आतंकियों का मंसूबा देश की दूसरी महत्वपूर्ण जगहों को अपना निशाना बनाना है…फाल्कन 50 के आतंकियों के इस ग्रुप को बड़ी तादाद में पाकिस्तान सीमा के पास jammu में रह रहे अंडरग्राउंड वर्कर मदद कर रहे हैं और उन्होंने उन्हें आसरा दिया है…सुरक्षा और खुफिया एजेंसी को यह सारे इनपुट मिल चुके हैं और फाल्कन 50 को नस्तेनाबूत करने का एक पुख्ता प्लान भी तैयार कर लिया गया है…जिसपर इस महीने की शुरुआत से ही अमल किया जा रहा है…
आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में jammu -कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए, जिनमें 9 तीर्थयात्रियों और CRPF के एक जवान की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए…कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. यह घटना दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर की सालाना तीर्थयात्रा से पहले हुई है. यह यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है और 19 अगस्त तक जारी रहेगी. अमरनाथ के लिए तीर्थयात्री जम्मू कश्मीर में दो मार्गों-बालटाल और पहलगाम से यात्रा करते हैं.
jammu को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की सरपरस्ती में ISI ने ‘फाल्कन 50 प्लान’ बनाया है.
क्या अभी भी ‘फाल्कन 50’ के आतंकी jammu में एक्टिव हैं?
‘फाल्कन 50’ को जड़ से खत्म करने के लिए क्या कदम उठाने जाने चाहिए?
#jammu #kashmir #jammukashmir #india #jammuandkashmir #delhi #srinagar #mumbai #jammudiaries #katra #instagram #punjab #jaimatadi #jammucity #vaishnodevi #udhampur #nature #ladakh #chandigarh #himachal #photography #kathua #kashmiri #vaishno #haryana #kerala #leh #gulmarg #kolkata#airrnews