North Korea’s destructive program, chaos reaches America

HomeCurrent AffairsNorth Korea's destructive program, chaos reaches America

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

North Korea’s destructive program, chaos reaches America

North Korea’s destructive program, अमेरिका तक पहुंचा कोहराम

नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन की फितरत से दुनिया वाकिफ है…सनकी तानाशाह क्या सोचता है, चाहता है, दुनिया जानती है और पहचानती भी है…नॉर्थ कोरिया के इस तानाशाह के खतरनाक इरादों का पता इसी से चलता है कि लाख प्रतिबंधोँ के बावजूद वो अपने हथियारों के जखीरे को दिन दोगुना-रात चौगुना बढ़ा रहा है…सनकी तानाशाह किम जोंग उन अबतक 6 परमाणु टेस्ट कर चुका है और सातवें की तैयारी कर रहा है…इतना ही नहीं वो लगातार मिसाइल टेस्ट करके अपने पड़ोसी जापान और साउथ कोरिया को तो डरा ही रहा है…सुपर पावर अमेरिका को भी आंख दिखा रहा है…

2022 से लेकर अब तक तानाशाह करीब 100 हथियारों की टेस्टिंग कर चुका है…इनमें से कुछ परमाणु हमले में सक्षम मिसाइल भी शामिल थीं…नॉर्थ कोरिया का दावा है कि ये मिसाइलें जरूरत पड़ने पर जापान, साउथ कोरिया के अलावा अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम हैं…इस महीने की शुरुआत में UN ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की थी कि प्रतिबंधों के बावजूद नॉर्थ कोरिया परमाणु हथियार और उससे जुड़े दूसरे इक्विपमेंट्स बना कर रहा है…परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम चला रहा है…इतना ही नहीं किम ने अपनी नेवी को अलर्ट मोड पर डाल दिया है…साथ ही ये भी ऐलान कर दिया है कि परमाणु वॉर के लिए तैयार हो जाएं  

अपनी प्लानिंग के मुताबिक नॉर्थ कोरिया का सनकी तानाशाह अचानक अपनी हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों में पहुंच गया… इनमें वो फैक्ट्री भी थीं जहां क्रूज मिसाइल और एरियल वेपेन बनाए जाते हैं…किम ने सुपर लार्ज-कैलिबर मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर और ट्रांसपोर्टर-इरेक्टर-लॉन्चर के लिए गोले बनाने वाली फैक्ट्रियों का भी निरीक्षण किया…किम ने आर्म्स फैक्ट्री में राइफल चलाई, क्रूज मिसाइल डेवलपमेंट देखा और एक ऐसा ऑर्डर दिया जिससे सबके कान खड़े हो गए हैं…

किम जोंग उन ने कहा देश की सुरक्षा के लिए हथियारों का प्रोडक्शन बढ़ाना होगा…अलग-अलग तरह के एडवांस्ड स्ट्रैटेजिक वेपेन बनाने होंगे…ज्यादा से ज्यादा हथियार बनाकर क्रांति लानी है…नॉर्थ कोरिया की स्टेट मीडिया KCNA के मुताबिक नेवी शिप से क्रूज मिसाइल को टेस्ट फायर भी किया गया…माना जा रहा है ये मिसाइल न्यूक्लियर वॉरहेड को ले जाने में सक्षम है..

किम के इस मिसाइल टेस्ट के बाद जहां एक ओर जापान और साउथ कोरिया घबराए हुए हैं वहीं सुपर पावर अमेरिका बौखलाया हुआ है… जानकार बताते हैं कि नॉर्थ कोरिया इन क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल किसी भी तनाव की स्थिति में अमेरिका के खिलाफ उसके वॉरशिप और एयरक्राफ्ट कैरियर को निशाना बनाने के लिए कर सकता है…

वैसे तानाशाह किम जोंग उन पिछले कई सालों में अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच हुई मिलिट्री ड्रिल्स को लेकर आपत्ति दर्ज करा चुका है…निंदा कर चुका है…इसे उकसाने वाला बताकर अमेरिका और साउथ कोरिया को ऐसा ना करने की धमकी भी दी…लेकिन वो दोनों नहीं माने…ऐशे में अब वो हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाकर, मिसाइल टेस्ट करके अपना गुस्सा दिखा रहा है…हथियारों की ताकत दिखाने के साथ-साथ जंग की तैयारी कर रहा है…

 #kim #nuclearweapon #war #weapon #america #northkorea #destructiveprogram #kim_jong #nucleartest #missile #UN #KCNA #military #india #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon