A new face may become Chief Minister in MP, Chhattisgarh, Rajasthan!

1
60

A new face may become Chief Minister in MP, Chhattisgarh, Rajasthan!

एमपी,छत्तीसगढ़, राजस्थान में नए चेहरा हो सकता है Chief Minister !

मध्यप्रदेश,  छत्तीसगढ़  और राजस्थान में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बैठकों का दौर जारी है… इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने Chief Minister का चेहरा जारी नहीं किया था और पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था…. इस बीच सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दे सकती है..  हालांकि,  इन राज्यों में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम की कुर्सी को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है…. भले ही वो इशारों में केंद्रीय नेतृत्व को अपने मन की बात बता रहे हों…

राजस्थान में वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ये तीनों ही नेता अपने राज्य में कम से कम दो बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं… इस बार भी इनकी नजर सीएम पद पर टिकी हुई हैं, लेकिन बीजेपी आलाकमान के मन में क्या है ये कोई नहीं जानता… इस बीच राजस्थान में अलवर से सांसद बालकनाथ योगी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद दिया कुमारी का नाम मुख्यमंत्री की रेस में तेजी से सामने आया है…

वहीं, मध्य प्रदेश में सबकी निगाहें अभी शिवराज सिंह चौहान पर टिकी हैं.. पिछले कई दिनों से रमन सिंह कई दफा बोल चुके हैं कि सीएम बनाने का फैसला बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा… इस बीच राज्य विधानसभा चुनाव में विधायक बने 10 बीजेपी सांसदों ने संसद से इस्तीफा दे दिया है.. वहीं, भाजपा के 12 सांसद विधानसभा चुनाव जीते हैं.. इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित 9 लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सांसद शामिल हैं… बात अगर तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम की करें तो मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें है जिसमें 163 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस की झोली में सिर्फ 66 सीटें ही गई हैं…

ऐसे ही राजस्थान में विधानसभा की कुल 199 सीटे हैं जिसमें 115 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 69 सीटे आई हैं.. वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें है जिसमें बीजेपी को 54 सीटों पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस को सिर्फ 35 सीटें मिली हैं. तीनों ही राज्यों में बीजेपी को स्पष्ट जनादेश मिला है… आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ और पिछड़ी आबादी के बहुमत वाले मध्यप्रदेश में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने से ये स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष के जातिगत जनगणना और आरक्षण के दांव के बाद भी ये वर्ग बीजेपी के साथ बना हुआ है.. बीजेपी आगे भी अपनी रणनीति बनाए रखने की कोशिश करेगी और यही कारण है कि इन वर्गों के प्रभावशाली चेहरों को नेतृत्व दिया जा सकता है..

सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश में सीएम पद के कई दावेदारों को देखते हुए डिप्टी सीएम वाले फॉर्मूले पर भी चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि सीएम पद के दावेदार अधिक हैं और किसी एक को सीएम बनाने पर शेष अन्य दावेदारों को बीजेपी को एडजस्ट करना पड़ेगा. इस वजह से ही इस बार बीजेपी सीएम के साथ ही एक या दो डिप्टी सीएम बनाने पर विचार कर रही है. लेकिन ये विचार जमीन पर उतरेगा या नहीं इसे बीजेपी का आलाकमान तय करेगा.. फॉर्मूले कई हैं लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है… 

#Politics #indiangov #election #2023 #cm #MP #chhattisgarh #rajasthan #india #airrnews

RATE NOW

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here