Ladli Bahana lahar in Madhya Pradesh. BJP once again

1
46

मध्यप्रदेश में Ladli Bahana Yojana. BJP once again

मध्यप्रदेश में लाड़ली लहर. बीजेपी फिर एक बार

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार Ladli Bahana की लहर नहीं बल्कि आँधी चली है. बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की.मध्यप्रदेश में बीजेपी के खाते में 163 सीटें आई हैं। वहीं, कांग्रेस ने 66 सीटें जीती हैं। एक सीट अन्य के खाते में आई है। बहुमत के लिए 116 सीटें चाहिए। इस चुनाव में रोचक यह है कि यहां सपा, बसपा, आप या निर्दलियों का खाता तक नहीं खुल पाया है. भाजपा-कांग्रेस के बाद भारत आदिवासी पार्टी एक मात्र ऐसा दल है, जिसके प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर मध्यप्रदेश में एंट्री की। सैलाना से पार्टी के कमलेश्वर डोडियार 4618 वोट से जीते। पिछली बार मध्यप्रदेश में 4 निर्दलीय के साथ 2 बसपा और 1 सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी.. वहीं कुछ बड़े नामों को हार का सामना भी करना पड़ा है.मंडला की निवास विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सतना से सांसद गणेश सिंह हार गए.. वहीं दतिया से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत शिवराज सरकार के 12 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के 3 सांसद जीत चुके हैं. सैलाना में भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश डोडियार ने कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत को हराया वहीं भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल तीसरे नंबर पर रहीं..केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाड़ली बहना को गेमचेंजर बताते हुए भोपाल में कहा की ‘ग्वालियर-चंबल सहित प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को अपना कद दिखा दिया।’ वहीं, जीत की वजह ‘लाड़ली बहना’ के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए. उन्होंने इंदौर में कहा कि राजस्थान-छत्तीसगढ़ में तो लाड़ली बहना नहीं है, लेकिन हमें वहां भी जीत मिली है.. यह पीएम नरेंद्र मोदी के करिश्मे की जीत है. वहीं कमलनाथ ने कहा, ‘इस मुकाबले में हम मध्यप्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं.. विपक्षी दल के नाते हम अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे..मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं। हम खामियों का विश्लेषण करेंगे.देखेंगे कि हम मतदाताओं को अपनी बात क्यों नहीं समझा पाए.वहीं शाजापुर से भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावत ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को सिर्फ 7 वोट से हराया..कराड़ा ने रीकाउंटिंग कराई.. दूसरी तरफ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया..मोर्चा संभालते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.. रीकाउंटिंग में भीमावत 28 वोट से जीत गए.. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि MP के मन में मोदी है और मोदी के मन में MP है.. इस बार का चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाला रहा.. क्योंकि जिस तरह की बंपर वोटिंग हुई थी इसमें ऐसा लग रहा थी की सत्ता विरोधी लहर है. लेकिन जैसे नतीजे आएँ हैं वो हैरान करने वाले हैं.. बहरहाल अब mp में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये बड़ा सवाल है.. हालाँकि शिवराज सिंह चौहान का ही दावा सबसे ज़्यादा मज़बूत है.. क्योंकि मामा की लाड़लियों ने ही ये बंपर जीत दिलाई है..

#Politics #mp #india #indiangov #bjp #election #2023 #ladlibahanayojana #women #shivrajsinghchauhan #congress #voters #rajasthan #chhattisgarh #airrnews

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here