Russia private army में शामिल हो रहे हैं नेपाली युवक, सतर्क हुई नेपाल सरकार
नेपाली युवकों के बारे में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है…इतना ही नहीं इस हैरान कर देने वाली खबर से जुड़े कई वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं…दरअसल नेपाल के गोरखा युवक अब रूस की Russia private army वैगनर में शामिल होने की योजना बना रहे हैं…या यूं कहें कि नेपाली युवक रूस की Russia private army में शामिल होने लगे हैं…क्या है पूरी खबर और किस तरह से इसको लेकर नेपाल सरकार अलर्ट हो गई है…आज हम अपने इस वीडियो में इसी बात पर चर्चा करेंगे…
जब से रूस की Russia private army ने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ विद्रोह किया है तब से वैगनर लड़ाकों को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं…और अब नेपाली युवकों के वैगनर आर्मी में शामिल होने की खबर सामने आ रही है…नेपाली नागरिक रूसी प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप में भाड़े के सैनिकों के रूप में शामिल हो रहे हैं…उनमें से कुछ नेपाल सेना से सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं…इस सूचना पर नेपाल सरकार सतर्क हो गई है क्योंकि उसका रूस के साथ कोई द्विपक्षीय समझौता नहीं है और मॉस्को में नेपाल दूतावास दावा कर रहा है कि युवा अपनी खुद की क्षमता से जा रहे हैं….यह एक ऐसा प्रस्ताव है जिसका विरोध करना नेपाली युवाओं के लिए बहुत कठिन है…नेपाल में अभी बेरोजगारी दर 11.12 प्रतिशत है…
ये खबर तब सामने आई है जब राष्ट्रपति पुतिन ने 16 मई, 2023 को एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए, जिससे इस युद्ध में शामिल होने वाले विदेशी नागरिकों के लिए रूसी नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल हो गई है…रूस उन विदेशियों को तेजी से नागरिकता प्रदान करता है जो रूसी सेना के साथ एक साल के कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करते हैं जिसे क्रेमलिन विशेष सैन्य अभियान कहता है…इस पूरी प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए रूस इन लोगों के परिवार को भी आसान शर्तों पर रूस की नागरिकता दे रहा है…मतलब ये कि वो देश जहां बेरोजगारी दर चरम पर है वहां के लोगों के लिए सेना में नौकरी के साथ-साथ पूरे परिवार को रूस की नागरिकता…ऐसे में कौन इस लालच से बच सकता है…नेपाली युवक भी रूस के इस झांसे में आ गए हैं…और वो रूसी सेना या वैगनर आर्मी में शामिल होने सपने देखने लगे हैं…इसको लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं…
इनमें से कुछ वीडियो खुद नेपाली युवाओं ने शूट किए हैं और कुछ दूसरे लोगों ने बनाए हैं…छानबीन में पता चला कि एक नेपाली छात्र रूसी राज्य विश्वविद्यालय में पढ़ रहा था…उनका वीजा खत्म होने वाला था…वह अपने मित्रों को बताता है कि पढ़ाई खत्म करने के बाद उनके पास दो विकल्प थे…नेपाल लौट जाएं और बेरोजगार हो जाएं या रूसी सेना में नौकरी करे…
उसने ये भी बताया कि हमें आधुनिक हथियार चलाना सिखाया जा रहा है…प्रशिक्षण अवधि में बीमा सहित वेतन लगभग पचास हजार नेपाली रुपये है…एक साल के बाद नागरिकता भी मिल जाती है…अगर मैं एक साल में नहीं मरा, तो मैं यहीं रहूंगा…यानी रूस ने युवाओं को अपनी सेना में शामिल करने के लिए पूरा लालच दे रही है…
#wagner #wagnergroup #putin #russia #nepal