नेपाल में फिर क्रैश हुआ प्लेन, 18 लोगों की मौत…मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए भरी थी उड़ान

HomeBlog नेपाल में फिर क्रैश हुआ प्लेन, 18 लोगों की मौत...मरम्मत के बाद...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

नेपाल में एयर इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में काफी विकास हुआ है…यह कई कठिन और पहाड़ी वाले इलकों में भी सेवाएं दे रही हैं, लेकिन यहां आए दिन बड़े विमान हादसे भी होते रहते हैं…जिसका कारण है खराब सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेनिंग की कमी…जिसकी तस्वीरें आए दिन दिखाई देती रहती हैं…-Nepal Plane Crash news

नेपाल की राजधानी काठमांडू में 24 जुलाई की सुबह एक और विमान क्रैश हो गया है…प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई है…वहीं घायल पायलट कैप्टन एम. शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है…प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था…प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी…जैसे ही ये विमान जमीन से कुछ ऊपर उठा, हवा में अचानक झुका, पलटा और आग लग गई…यानि उड़ान भरने के कुछ सेकेंड के अंदर ही ये विमान क्रैश हो गया…-Nepal Plane Crash news

9N-AME प्लेन सौर्य एयरलाइन्स का था…हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे…दरअसल 21 साल पुराने इस प्लेन को मरम्मत कर टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था…प्लेन में मौजूद लोग कंपनी के ही टेस्टिंग स्टाफ थे…हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची लेकिन पायलट को छोड़कर विमान में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई…आपको बता दें कि सौर्य एयरलाइन्स नेपाल में 5 जगहों के लिए विमान संचालित करती है…इनके पास 3 बॉम्बार्डियर CRJ-200 जेट्स भी मौजूद हैं…

क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। …इसे तुरंत बुझा दिया गया…घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में धुएं का गुबार उठता दिख रहा था…हालांकि, हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है…चश्मदीदों के मुताबिक प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ कर रहा था…अचानक से इसमें झटका लगा और आग लग गई…इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक गड्ढे में गिर गया…

नेपाल में हर साल औसत एक विमान हादसा होता है…साल 2010 से अब तक 12 प्लेन क्रैश हो चुके हैं…14 जनवरी 2023 को यहां बड़ा विमान हादसा हुआ था…यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था…यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे…विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकरा गया था…इससे प्लेन में आग लगी और वह खाई में जा गिरा था…हादसे में सभी 72 लोगों की मौत हो गई थी…इससे पहले 29 मई 2022 को मस्टैंग जिले में एक एयरप्लेन क्रैश हुआ था…इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी…वहीं 2018 में काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट के पास ही US-बांग्ला एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था…इसमें 51 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हो गए थे…

नेपाल में लगातार हो रहे विमान हादसों को देखकर यूरोपीय यूनियन ने नेपाली कैरियर्स को अपने एयरस्पेस में बैन कर रखा है…दूसरे देश भी इस दिशा में कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं…
उड़ान भरने के कुछ सेकेंड के अंदर ही ये विमान क्रैश हो गया…
क्या लापहवाही के चलते नेपाल में होते हैं विमान हादसे?
 इस तरह से विमान हादसों को रोकने के लिए नेपाल सरकार को क्या करना चाहिए?
 #nepal #planecrash #9n-ame #airlines#nepal #nepali #kathmandu #visitnepal #travel #himalayas #india #pokhara #love #photography #travelnepal #mountains #nepalisbeautiful #thwonder #nature #explorenepal #nepalnow #nepaltravel #discovernepal #trekking #nepalese #travelphotography #instanepal #wownepal #everest #nepaliinstagrammer #adventure #instagrammers #tiktoknepal#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon