how much subsidy the government is giving on new EV purchase
खुशखबरी! जानिए नई EV purchase पर कितनी सब्सिडी दे रही है सरकार?
– भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कस्टमर्स को सब्सिडी दे रही है।
– फेम-2 स्कीम के तहत सब्सिडी पर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में कई हजार रुपये का अंतर आ गया है।
– भारत सरकार शुरूआत में टू व्हीलर ईवी पर 50 फीसदी ज्यादा इंसेंटिव देती थी।
– अब भारत सरकार ने 1 जून 2023 से पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू फेम-2 स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है।
– कुल मिलाकर यदि आपने पहले 3 kW का इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर आपको 45000 रुपए का डिस्काउंट मिलता था, जो अब घटकर 30000 रुपए हो गया है।
– मतलब साफ है, आपको 3 kW के लिए 15000 रुपए अधिक चुकाने होंगे।
भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई उपाय की घोषणा की है, जिसका हिस्सा फेम-2 स्कीम है। इसके अंतर्गत, सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इस स्कीम के तहत, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कई हजार रुपये का अंतर आया है। सरकार ने इस पहल के जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने का प्रयास किया है और उद्यमियों और ग्राहकों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया है।
शुरुआत में, सरकार ने टू व्हीलर ईवी पर 50 फीसदी ज्यादा इंसेंटिव प्रदान किया था। लेकिन 1 जून 2023 से पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लागू फेम-2 स्कीम के तहत इस सब्सिडी को कम कर दिया गया है।
इसका अर्थ है कि अगर कोई व्यक्ति पहले 3 kW का इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता था तो उसे 45000 रुपए का डिस्काउंट मिलता था, जो अब 30000 रुपए हो गया है। इससे उपभोक्ता को 3 kW के लिए 15000 रुपए अधिक चुकाना होगा।
#GoodNews #subsidy #government #EV #purchase #FAME-2 #RegisteredElectricTwoWheelers #Price #discount #automobile #EVindustery #Indiangovernment #india #airrnews