EV Sector: Apart from charging stations and dealerships, you can earn bumper income from these three businesses

1
58

EV Sector: Apart from charging stations and dealerships, you can earn bumper income from these three businesses

EV Sector : चार्जिंग स्टेशन और डीलरशिप के अलावा इन तीन बिजनेस से कर सकते हैं बंपर कमाई

हम सभी को पता है कि पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के कारण मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम मची हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक वाहन में प्रयुक्त होने वाली बैटरी को चार्ज करने के लिए आजकल शहर के प्रत्येक कोने में चार्जिंग स्टेशन लगे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने अपने घर पर ही निजी चार्जिंग प्वाइंट बना रखे हैं।

 इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े एक अन्य टॉपिक में डीलरशिप बिजनेस भी शामिल है। बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते प्रोडक्शन के चलते हर शहर में विभिन्न कंपनियों के छोटे-बड़े डीलरशिप आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे ऐसे में हम डीलरशिप तथा चार्जिंग स्टेशन से जुड़े EV Sector बिजनेस पर कुछ विशेष बात नहीं करना चाहेंगे।

1इलेक्ट्रिक वाहन मैकेनिक बिजनेस

इस स्टोरी में हम आपको इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हाथ आजमाकर आप जबरदस्त कमाई कर सकते हैं। जी हां, दोस्तों आप भी इस बदलाव का फायदा उठाते हुए खुद को इलेक्ट्रिक वाहनों की नई दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं।

यह जगजाहिर है कि मार्केट में जितनी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसी अनुरूप अब इन वाहनों के मैकेनिक की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों के मैकेनिक आपको हर नुक्कड़-चौराहों पर मिल जाएंगे लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के मैकेनिकों की संख्या फिलहाल अभी जीरो के बराबर है। सच्चाई यह है कि कई बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनियों तक को इलेक्ट्रिक मैकेनिक नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए मौजूदा दौर में इस बिजनेस मॉडल में न्यू स्केल सीखने का मौका भी है और पैसे कमाने की अपॉर्च्यूनिटी भी है।

अत: स्पष्ट है कि आप भी इलेक्ट्रिक वाहनों के मैकेनिक बनकर बंपर कमाई कर सकते हैं। केवल इलेक्ट्रिक मैकेनिक बनकर ही नहीं बल्कि वर्कशॉप खोलकर तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के पार्ट्स से जुड़ा बिजनेस करके भी जबरदस्त पैसा बना सकते हैं। 

बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों का मैकेनिक बनने के लिए आपको सबसे पहले मैकेनिकल कोर्स करना पड़ेगा। आप यह कोर्स ऑनलाइन भी घर बैठे सीख सकते हैं। आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। दरअसल इसके लिए स्टार्टअप टेक कंपनी DIYguru ने एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। इस ऑनलाइन कोर्स में आपको इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स को सीखते समय आपको न केवल वर्कशॉप बल्कि प्रेक्टिकल जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी। 

DIYguru नाम के इस टेक कंपनी के फाउंडर अविनाश सिंह का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के मैकेनिकों के लिए ऑनलाइन कोर्स को बहुत ही विशेष तरीके से डिजाइन किया गया है। इसकी फीस भी बहुत कम है और कोर्स सीखने वाले लोगों को प्रेक्टिकल नॉलेज के साथ-साथ वर्कशॉप भी दी जाती है। 

बता दें कि DIYguru टैक कंपनी के इस ऑनलाइन कोर्स का फायदा Bosch, Hyundai, Maruti जैसी कंपनियां भी ले रही है। ये सभी कंपनियों अपने वर्कर्स को इसके जरिए ट्रेनिंग दिलवा रही हैं। DIYgurus के कोर्सेस को शिक्षा मंत्रालय समेत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से भी मान्यता मिली है।

गौरतलब है कि आने वाले समय में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञों तथा मैके​निकों की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। ऐसे में समय रहते आप भी इलेक्ट्रिक वाहनों के मैकेनिक बनकर तथा वर्कशॉप खोलकर एक मोटी रकम कमा सकते हैं। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े एक अन्य बिजनेस बैटरी स्वैपिंग सेन्टर की विशेष जानकारी हासिल करने के लिए वीडियों के दूसरे पार्ट को जरूर देखें।

#EVSector  #chargingstation  #dealership  #earnbumper  #businesses #electricvehiclemechanic #Onlinecourse #DIYguru #trainingcourse #Bosch #Hyundai #Maruti #automobile #EVindustery #businesses #petrol #diesel #pollutionfree #electricmechanic #workshop #india #airrnews

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here