नॉन-स्मोकर्स में फेफड़े कैंसर का खतरा बढ़ रहा है, इस जानलेवा बीमारी के लिए जिम्मेदार कौन-कौन से कारण हैं, वो जानें।

HomeBlogनॉन-स्मोकर्स में फेफड़े कैंसर का खतरा बढ़ रहा है, इस जानलेवा बीमारी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lung Cancer Factors:यदि आप बीड़ी सिगरेट नहीं पीते हैं, तो भी आप जानलेवा लंग कैंसर की चपेट में आ सकते हैं. नॉन स्मोकर्स में लंग कैंसर के क्या कारण हैं, यहां जानिए.-Lung Cancer Without Smoking

कैंसर की बात सुनते ही डर का अहसास होता है. लंग कैंसर अमेरिका और एशियाई देशों में तीसरे सबसे बड़े कैंसर के रूप में फैल रहा है. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने रिपोर्ट में बताया है कि पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे तेजी से लंग कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं।

आमतौर पर कहा जाता है कि लंग कैंसर यानी फेफड़ों का कैंसर धूम्रपान यानी स्मोकिंग करने के चलते होता है. लेकिन पिछले दिनों अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने कहा कि स्मोकिंग ना करने वालों को भी लंग कैंसर तेजी से शिकार बना रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि स्मोकिंग के अलावा आखिर वो कौन से कारण हैं जिनके चलते लंग कैंसर लोगों में तेजी से फैल रहा है.-Lung Cancer Without Smoking

लंग कैंसर के मामले नॉन स्मोकर्स में बढ़ रहे हैं।

अध्ययन में पाया गया है कि भारत, अमेरिका और एशिया के कई देशों में लंग कैंसर के ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जो स्मोकिंग नहीं करते और उन्होंने कभी नशे को हाथ नहीं लगाया. लंग कैंसर के नॉन स्मोकर मरीजों की ये नई थ्योरी हैरान करने वाली है. लेकिन पिछले कुछ सालों में स्मोकिंग के अलावा दूसरे कारणों पर अध्ययन किए जाने के बाद पता चला कि बीड़ी सिगरेट ना पीने के बावजूद लोग फेफड़ों के कैंसर की चपेट में आ रहे हैं.

भयानक सच्चाई

अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने बताया है कि लंग कैंसर में होने वाली कुल मौतों में 80 फीसदी मौतें स्मोकिंग करने वालों की होती हैं. बाकी 20 परसेंट लोग हैं जो स्मोकिंग नहीं करते. इससे यह साफ होता है कि जेनेटिक और अन्य कारणों के एक्सपोजर के चलते भी लंग कैंसर होता है।

धूम्रपान के अतिरिक्त, फेफड़े कैंसर के कारण।

दूसरे हाथ स्मोकिंग (पैसिव स्मोकिंग), वायु प्रदूषण, खदानों में काम करना (पत्थर और कोयले की खदानों) और कारखानों में काम करना, डीजल का एक्सपोजर, एस्बेस्टस (चट्टानों और मिट्टी में पाया जाने वाला खनिज है जो रेशेदार होता है और सांस के साथ शरीर के अंदर चला जाता है) और रेडॉन गैस का एक्सपोजर शामिल हैं।

रेडॉन गैस के संपर्क में आने वाले नॉन स्मोकर्स भी लंग कैंसर के शिकार हो सकते हैं, जैसा कि एक्सपर्ट बताते हैं. इस गैस का रंग और महक नहीं होती और इसे देखा भी नहीं जा सकता. यह गैस आमतौर पर चट्टानों, पत्थरों, रेत, मिट्टी, जलते हुए कोयले और फॉसिल फ्यूल से निकलती है और इसे लंग कैंसर का कारण माना जाता है।#cancerdemama #fuckcancer #research #survivor #radiotherapy #nurse #fightcancer #cancerfree #breastcancersurvivor #cardiology #lungcancer #ricerca #oncologynurse #radiology #neurology #repost #cancerpatient #love #immunotherapy #ovariancancer #pathology #quimioterapia #bhfyp #kidney #prostate #urologia #bladdercancer #cancersurvivors #clinicalresearch #kidneycancer # Airrnews

RATE NOW
wpChatIcon