Lawyers and officers started crying along with Judge Dr. Shabbir Ahmed Auti at the farewell ceremony and kept showering flowers.

0
58

Lawyers and officers started crying along with Judge Dr. Shabbir Ahmed Auti at the farewell ceremony and kept showering flowers.

विदाई समारोह में जज Dr. Shabbir Ahmed Auti के साथ रोने लगे वकील और अधिकारी, बरसाते रहे फूल

दोस्तों, आपको बता दें कि सत्र न्यायाधीश डॉ. शब्बीर अहमद औटी के सेवानिवृत्ति के शुभ अवसर दिखने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। 32 सालों  की लंबी न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. शब्बीर अहमद को जो सम्मान मिल रहा है, उसे देखकर आप भी रोने पर विवश हो जाएंगे।

सोलापूर जिला न्यायालय के प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. शब्बीर अहमद औटी को न्यायालय के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बहुत ही अनूठे तरीके से विदाई दी। वीडियो ​में दिख रहा है कि डॉ औटी के सम्मान में वकील, अधिकारी और कर्मचारी उन पर फूलों की बारिश कर रहें हैं तथा उनके चरण छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। इस वीडियों में डॉ. औटी के साथ उन पर फूलों की बारिश करने वाला हर शख्स रोता नजर आ रहा है।

बता दें कि जन्म से ही विकलांग होने के बावजूद डॉ. औटी ने अपने काम और संवेदनशीलता से अपनी एक अलग पहचान बनाई। यही वजह है कि विदाई समारोह में डॉ. औटी के साथ न्यायालय के वकील, अधिकारी और कर्मचारी अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, बिल्कुल सामान्य पारिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ. शब्बीर अहमद औटी के न्यायिक करियर की शुरूआत सोलापुर में ही न्यायाधीश के रूप में हुई। अपने न्यायिक कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इतना ही नहीं, डॉ. शब्बीर अहमद औटी ने अपने करिअर के दौरान उत्कृष्टता दिखाई।  गौरतलब है कि डॉ. शब्बीर अहमद औटी के विदाई समारोह का मार्मिक वीडियो लोगों के द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है।

#sessionsjudge  #Solapurcourt #Dr.ShabbirAhmadOoty  #judgeshabbirahmad  #farewellceremony  #videoviral  # DisabledShabbir Ahmed  #judgevideo

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here