दुनिया भर के देश अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए आए दिन वीजा नियमों में बदलाव करते रहते हैं…जिससे उनके देश में उनके मुताबिक दूसरे देश से आने वाले यात्रियों की एंट्री हो सके…इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात ने हवाई यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए नियम में बदलाव की घोषणा की है…अब नियम और भी सख्त कर दिए गए हैं…नए नियमों के मुताबिक, Dubai-Abu Dhabi जाने वाले पर्यटकों के बैंक अकाउंट में 60 हजार रुपए या उनके पास क्रेडिट कार्ड और रिटर्न टिकट होना जरूरी होगा…इन दोनों शर्तों को पूरा न करने वाले यात्रियों को दुबई और अबू धाबी एयरपोर्ट से ही वापस भारत भेज दिया जाएगा…रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में रिटर्न टिकट ना होने की वजह से 10 भारतीयों को UAE से भारत डिपोर्ट किया गया है…इसी तरह की परेशानी से बचने के लिए जहां एक ओर UAE सरकार ने भारतीय पर्यटकों को लेकर नियम सख्त कर दिए हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय हवाईअड्डों पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है… – latest tourism news india
दुनिया भर के देश अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए आए दिन वीजा नियमों में बदलाव करते रहते हैं…जिससे उनके देश में उनके मुताबिक दूसरे देश से आने वाले यात्रियों की एंट्री हो सके…इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात ने हवाई यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए नियम में बदलाव की घोषणा की है…अब नियम और भी सख्त कर दिए गए हैं…नए नियमों के मुताबिक,
जाने वाले पर्यटकों के बैंक अकाउंट में 60 हजार रुपए या उनके पास क्रेडिट कार्ड और रिटर्न टिकट होना जरूरी होगा…इन दोनों शर्तों को पूरा न करने वाले यात्रियों को दुबई और अबू धाबी एयरपोर्ट से ही वापस भारत भेज दिया जाएगा…रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में रिटर्न टिकट ना होने की वजह से 10 भारतीयों को UAE से भारत डिपोर्ट किया गया है…इसी तरह की परेशानी से बचने के लिए जहां एक ओर UAE सरकार ने भारतीय पर्यटकों को लेकर नियम सख्त कर दिए हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय हवाईअड्डों पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है… – latest tourism news india
इस पूरे बदलाव को लेकर UAE इमीग्रेशन का कहना है कि नए नियमों के जरिए टूरिस्ट वीजा के दुरुपयोग को रोका जा सकता है…दरअसल कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोग टूरिस्ट वीजा पर Dubai-Abu Dhabi जाते हैं और वहां काम करने लगते हैं…भले ही ये वहां पर छिप-छिपाकर काम करते हैं लेकिन इससे आए दिन UAE में अवैध लोगों की एंट्री बढ़ती जा रही है…इसके अलावा कुछ लोगों के पास Dubai-Abu Dhabi से लौटने के पैसे नहीं होते हैं इस वजह से उन्हें डिपोर्ट किया जाता है…जिससे पूरे सिस्टम को अनचाही समस्या से निपटना पड़ता है…इतना ही नहीं UAE सरकार ने भारत से यात्रा करने वाले लोगों से ये भी साफ कर दिया है कि पर्यटन के लिए दुबई और अबू धाबी जाने वाले यात्रियों के पास वीजा के अलावा ट्रैवलिंग से जुड़े जरूरी दस्तावेज और बैंक बैलेंस दिखाने वाला एक डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए…इसके अलावा होटल रिजर्वेशन डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए…अगर यात्री किसी परिजन से मिलने जा रहा है तो उसे परिजन का एड्रेस, फोन नंबर समेत अन्य डिटेल्स भी देनी होगी…और ये सारी डीटेल भारत से उड़ान भरने से पहले भारतीय एयरपोर्ट्स पर और UAE में लैंड करने के बाद वहां के एयरपोर्ट्स पर भी दिखानी होगी… – latest tourism news india
UAE सरकार की ओर से किए गए इस नए बदलाव में तमिलनाडु और केरल से पहली बार दुबई और अबू धाबी जाने वाले टूरिस्ट की सख्ती से जांच की जाएगी…दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के कोट्टायम और इडुक्की जिले के कुछ यात्रियों को हाल में UAE से डिपोर्ट किया गया…उनके पास यात्रा से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं थे…इसी तरह की अवैध एंट्री को खत्म करने के लिए UAE ने नए नियमों से जुड़ी गाइडलाइंस एयरलाइंस को दे दी गई है…एयरलाइंस को अब ये भी वेरिफाई करना जरूरी होगी कि अकेले ट्रैवल करने वाले युवा यानि जिनकी उम्र 20 से 35 साल के बीच हो…खास तौर पर युवतियां नए नियमों का पालन करें…सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर ही UAE की यात्रा करें…
UAE इमीग्रेशन के नए नियमों का पालन करने के लिए भारतीय एयरपोर्ट्स पर चेकिंग तेज हो गई है
क्या इस नियम से UAE अवैध एंट्री पर रोक लगा पाएगा?
इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए UAE को और क्या करना चाहिए?
#UAE#Emirates#Dubai#AbuDhabi#Sharjah#UAEEvents#UAELife#UAETourism#UAEBusiness
#ImmigrationChecks#PassengerSecurity#BorderControl#TravelSecurity#CustomsChecks#BorderPatrol#ImmigrationControl#TravelRestrictions#India#IncredibleIndia#IndianCulture#IndianHistory#IndianEconomy#IndianPolitics#Bharat#Hindustan#MakeInIndia#airrnews