लोकसभा चुनाव चरम पर है…हर ओर प्रचार का शोर है…तीन चरण का रण खत्म हो चुका है…चौथे चरण के लिए राजनीति का रण सज चुका है….18वीं लोकसभा के लिए दिल्ली में 25 मई को चुनाव होने हैं…राजधानी पर राज कर रही आम आदमी पार्टी ने सातों सीटों पर जीत के लिए कमर कस ली है…दिल्ली में BJP जैसे विरोधियों को हराने के लिए शतरंज की नई बाजी खेल दी है क्योंकि अब उनके मुख्यमंत्री जेल से बाहर आ गए हैं…-kejriwal latest update
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है…50 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से बाहर आए हैं…वो फिर से अपने सियासी रंग में रंग गए हैं…चुनावी भाषा बोल रहे हैं…अपने सबसे बड़े विरोधी PM मोदी पर हमला कर रहें हैं…कह रहे हैं आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है…हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है…मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूंगा…मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए…-kejriwal latest update
तानाशाह के अंदाज में तानाशाह से देश को बचाने की गुहार कर रहे केजरीवाल के निशाने पर थे प्रधानमंत्री दी…केजरीवाल ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी को 10 साल हुए…दो राज्यों में सरकार है…इसे कुचलने में और खत्म करने में प्रधानमंत्रीजी ने कोई कसर नहीं छोड़ी…एकसाथ हमारी पार्टी के टॉप 4 नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और मुझे जेल भेज दिया…उन्होंने सोचा पार्टी खत्म हो जाएगी…लेकिन AAP एक सोच है, जितना खत्म करने की सोचते हैं, उतना ही बढ़ती है…
केजरीवाल का कहना है कि पीएम ने मिशन शुरू किया है…वन नेशन-वन लीडर…मोदीजी देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं…जितने विपक्ष के नेता हैं, उन्हें जेल भेजेंगे…जितने BJP के नेता हैं, उन्हें निपटा देंगे…अगर ये चुनाव जीत गए तो लिखवा लो कि थोड़े दिन बाद ममता, तेजस्वी, स्टालिन, विजयन, उद्धव और सभी विपक्षी नेता जेल के भीतर होंगे…
दिल्ली एक ऐसी जगह है जहां की सियासत में आम आदमी पार्टी खुद को दबंग मानती है…और इसी के दम पर वो दिल्ली की सत्ता पर काबिज है…विधानसभा चुनाव में भले ही भारतीय जनता पार्टी की दाल नहीं गलती लेकिन दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर BJP का ही कब्ज़ा है…फिर भी केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि BJP हार के डर से मुझे जेल में डाल रही है…उनका कहना है कि मुझे जेल में भी डाल दोगे तो से भी आम आदमी पार्टी जीत जाएगी…इस जन्म में तो आप दिल्ली में AAP को नहीं हरा सकते, AAP को हराने के लिए आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा
39 दिन तिहाड़ जेल में रहने के बाद अंतरिम जमानत पर बाहर आए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पार्टी ऑफिस में पहला चुनावी भाषण दिया…21 मिनट की स्पीच की शुरुआत हनुमान जी से की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तानाशाही, भ्रष्टाचार, देश, विपक्षी गठबंधन से होते हुए प्रभु श्रीराम के भक्त भगवान हनुमान जी पर खत्म की…
अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एक्शन में हैं
क्या केजरीवाल के जेल से बाहर आना AAP के लिए मुनाफे का सौदा है?
अब आम आदमी पार्टी की रणनीति क्या होगी