जो बाइडेन का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

HomeBlog जो बाइडेन का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अमेरिका में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज़ हो गई है…जहां एक ओर ट्रंप लगातार आपनी जीत का दावा कर रहे हैं वहीं जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव की रेस से खुद को बाहर कर लिया है…उन्होंने देश के नाम एक ओपेन लेटर लिखकर इस बात का ऐलान किया…-Joe Biden news update

दरअसल 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद से ही डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ये मांग कर रहे थे कि वो राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें…टेक्सस से सांसद लॉयड डॉगेट डेमोक्रेटिक पार्टी के पहले नेता हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसकी मांग की थी…पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने को कहा था…इसके बाद बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो मैं राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाऊंगा, लेकिन अब उन्होंने खुद ही इस रेस से बाहर होने का ऐलान कर दिया है…इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि डेमोकेट्रिक पार्टी जल्द ही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है… बाइडेन ने भी उनका समर्थन किया है…-Joe Biden news update

बाइडेन ने अपने लेटर में उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिका में हुए विकास के बारे में बात लिखीं…उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में हमने देश के तौर पर महान तरक्की की है…आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है…हमने देश को बनाने के लिए ऐतिहासिक निवेश किए हैं…साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिकियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हम अफोर्डेबल हेल्थ केयर को लेकर आए हैं, पिछले 30 साल में पहली बार गन सेफ्टी लॉ पास किया गया…दुनिया के इतिहास में पहली बार हम पर्यावरण के बचाने के लिए कानून लेकर आए…अमेरिका इतनी बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा, जितना आज है…

18 जुलाई को 81 साल के बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे…व्हाइट हाउस ने बताया था कि वो आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे…81 साल के बाइडेन को तीसरी बार कोरोना हुआ है…दो हफ्ते पहले आई एक्सियोस की रिपोर्ट ने बाइडेन की खराब सेहत पर कई सवाल उठाए थे…रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही काम कर पाते हैं…व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन रोजाना 6 घंटे ही बेहतर काम कर पाते हैं…

इससे पहले 28 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडेन कई मौकों पर बिना सोचे-समझे बोल रहे थे…कई बार लड़खड़ाते हुए भी दिखे थे, जिस कारण वो बहस हार गए…इसके बाद नाटो समिट के दौरान बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को प्रेसिडेंट पुतिन कह दिया था…इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने अपनी गलती दोहराई और वो अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम भूल गए और उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प बोल दिया था…अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर 14 जुलाई को हुई गोलीबारी के बाद अमेरिकी मीडिया के पोल में बाइडेन की हार का दावा किया गया है…पोल में बताया गया है कि कुल 588 सीटों में से ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन को 330 सीटें मिल सकती है…बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी को 208 सीटें मिलने का दावा किया है…अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 सीटें जीतना जरूरी होती हैं…इससे पहले 2020 में बाइडेन को 306 सीटें और ट्रम्प को 232 सीटें मिली थीं…

डेमोकेट्रिक पार्टी जल्द ही कमला हैरिस को उम्मीदवार घोषित कर सकती है…
 क्या कमला हैरिस को हराना ट्रंप के लिए वाकई आसान होगा?
कमला हैरिस के अलावा कौन हो सकता है डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार?
#biden #uselection #election2024 #donaldtrump#biden #trump #joebiden #usa #election #maga #politics #democrats #america #republican #donaldtrump #vote #bidenharris #democrat #conservative #kamalaharris #covid #memes #liberal #blm #blacklivesmatter #freedom #republicans #president #obama #meme #news #berniesanders #bernie #bidenmemes
#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon