If you are fond of off-road cars then we will tell you which car to buy.

Home-road carsIf you are fond of off-road cars then we will tell you...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

If you are fond of off-road cars then we will tell you which car to buy.

अगर आप off-road cars के शौकीन हैं तो हम बताएंगे कौन सी कार खरीदें 

जब भी हम off-road cars की बात करते हैं तो हमें ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलता…इसके दो कारण हैं…पहला ये कि ऑन रोड कारों के मुकाबले ऑप्शन कम होते हैं और दूसरा ये कि ऑफ रोड कारों के बारे में उतनी ज्यादा चर्चा नहीं होती जितनी होनी चाहिए…अभी भी इंडिया में ऑफ रोड कारों का चलन उतना नहीं है जितना कि यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में है…इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको अपने इस वीडियो में बताएंगे कि अगर आप ऑफ रोड कार खरीदना चाह रहे हैं तो कौन सी कार खरीदें…

जब ऑफ रोड कारों की बात हो रही है तो हम आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी को आखिरकार लॉन्च कर दिया है…इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख 74 हज़ार रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख 5 हज़ार रुपए तक जाती है…कंपनी ने 6 वेरिएंट्स में इस कार को लॉन्च किया है, लेकिन कार में सिर्फ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है…बाज़ार में आते ही मारुति जिम्नी का सीधा मुकाबला महिन्द्रा थार से किया जा रहा है…हालांकि महिंद्रा थार 3-डोर वाली ऑफ-रोड SUV है और मारुति जिम्नी 5-डोर वाली ऑफ-रोड SUV है… इसके बावजूद मौजूदा समय में मारुति जिम्नी का सीधा मुकाबला सिर्फ महिन्द्रा थार से है और महिंद्रा भी बहुत जल्द 5-डोर वाली थार लेकर आ रही है जो  जिम्नी को सीधी टक्कर देगी. 

मारुति जिम्नी सिर्फ AWD ऑप्शन में उपलब्ध है…कंपनी ने इसे 6 अलग ट्रिम ऑप्शन्स में लॉन्च किया है…वहीं महिन्द्रा थार 4*4, 8 ट्रिम्स में उपलब्ध है और इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख 87 हज़ार रुपए और टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16 लाख 78 हज़ार रुपए है…मारुति जिम्नी में 1.5 लीटर के-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 77.1 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 134.2 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है…जिम्नी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देता है…माइलेज की बात करें तो ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है…

वहीं महिन्द्रा थार की बात करें तो ये 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन्स में मिलती है…ये कार पेट्रोल और 2 डीजल इंजन ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है…कंपनी ने इस कार में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है…ये इंजन 152 पीएस की मैक्सिमम पावर और 300 से 320 का टॉर्क जनरेट करता है…वहीं डीजल वेरिएंट की बात करें तो 1.5 लीटर डीजल इंजन 112 पीएस की मैक्सिमम पावर और 300 nM का टॉर्क जनरेट करता है…इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल  ट्रांसमिशन के साथ आता है….इसके अलावा एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन वेरिएंट भी है, 132 पीएस की पावर और 300 nM का टॉर्क जनरेट करता है…इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है…  

डायमेंशन की बात करें तो जिम्नी 3985 एमएम लंबी, 1645 एमएम चौड़ी, 1720 एमएम टॉल है और व्हीलबेस 2590 एमएम है…कंपनी ने इस कार में 210 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस दिया है…इसके अलावा महिंद्रा थार 3985 एमएम लंबी, 1820 एमएम चौड़ी, 1850 एमएम ऊंची है और 226 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है…

 #marutijimny #thar #offroadcars #car #europe #america #australia #marutisuzuki #suv #mahindrathar #AWD #manual #automatic #india #airrnews

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon