5 things that are the biggest challenge for the opposition, how will they unite against Modi?

HomePolitics5 things that are the biggest challenge for the opposition, how will...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

5 things that are the biggest challenge for the opposition, how will they unite against Modi?

5 बातें जो opposition के लिए सबसे बड़ी चुनौती, मोदी के खिलाफ कैसे होंगे एकजुट?

2024 के महासमर में विपक्ष को एकजुट करने की कवायद कितनी मुश्किल है इसका अंदाज़ा तो शायद विपक्ष को भी नहीं है…opposition एकता का दम भरने वाले नीतीश बाबू भी अब पस्त नज़र आने लगे हैं…आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए राज्य-राज्य बैठकें कर रहे हैं लेकिन राजनीतिक पार्टियां हैं कि वो फायदा तो पूरा लेना चाहती हैं लेकिन एक दूसरे के साथ आना ही नहीं चाहतीं…विपक्षी एकजुटता की कवायद में कई पार्टियां ऐसी हैं जिनकी विचारधाराएं एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं…सबके अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ हैं…ऐसे में विपक्ष का भानुमति का कुनबा शायद ही जुड़ पाए…आज हम इस वीडियो में बताने जा रहे हैं 5 बातें जो विपक्षी एकता की हवा निकाल सकती है…

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र के लाए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन मांग रहे हैं…केजरीवाल इस बात पर अड़े हैं कि केंद्र के लाए अध्यादेश का हम विरोध कर रहे हैं और बाकी दलों को इस मुद्दे पर हमारा समर्थन करना चाहिए…आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र की ओर से लाए गए अध्यादेश के मामले पर बीजेपी और कांग्रेस में साठगांठ हुई है…

विपक्षी एकजुटता मुहिम का हिस्सा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कह रही हैं कि जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है उसकी प्रयोगशाला हमारा जम्मू-कश्मीर बन चुका है…महबूबा मुफ्ती की इस बात पर भले ही विपक्षी नेताओं ने हामी भरी हो लेकिन महबूबा मुफ्ती जिस विचारधारा से आती हैं, जिस भाषा का प्रयोग वो करती हैं उसे उत्तर भारत के लोग स्वीकार कर पाएंगे….ये बड़ा सवाल है…

विपक्षी दलों के सामने मोदी सरकार की ओर से कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 पर एकराय बनाना भी एक बड़ी चुनौती है…370 के मुद्दे पर भी विपक्ष की एकजुटता खंड-खंड है…अध्यादेश पर केजरीवाल की ओर से मांगे जा रहे समर्थन पर उमर अब्दुल्ला ने एतराज जताया…उन्होंने कहा कि जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था तब तो आम आदमी पार्टी ने हमारा समर्थन नहीं किया था…यानि यहां भी तू कौन, मैं कौन वाला खेल चल रहा है

वहीं ममता बनर्जी जिस बिहार में बैठकर विपक्षी एकजुटता की बात करती हैं उसी ममता बनर्जी ने इसी साल जनवरी महीने में बिहारियों पर वंदे भारत ट्रेन पर हमला करने का बड़ा आरोप लगाया था…ममता ने दलील दी थी कि ऐसा संभव है कि बिहार के लोगों ने वंदे भारत ट्रेन न मिलने की निराशा में ऐसा किया हो…नंदीग्राम हमला हो या कोई और मामला, ममता बार-बार यूपी-बिहार पर ठीकरा फोड़ देती हैं…ऐसे में बिहार समेत उत्तर भारत के लोग ममता को कैसे स्वीकार करेंगे…

संसद में अडानी के मुद्दे को उठाने पर लालू राहुल गांधी की पीठ ठोक रहे हैं वो भी एनसीपी प्रमुख शरद पवार के सामने…वही पवार जिन्होंने अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को व्यर्थ बताया था…ये वो तस्वीरें हैं जिन्हें देखकर अब जनता भी समझने लगी है कि विपक्षी एकजुटता का जो दम भरा जा रहा है वो पूरी तरह से बेमानी है…

 #opposition #politics #2024election #election #modi #lok_sabha_elections #government #politicalparties #delhi #arvindkejriwal #aam_aadmi_party #congress #bjp #mehboobamufti #democracy #northindia #Jammu_Kashmir #370 #omarabdullah #bihar #UP #rahulgandhi #lalu_prasad_yadav #india #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon