Hyundai sets target, will sell 20 lakh electric vehicles every year by 2030

0
60

Hyundai sets target, will sell 20 lakh electric vehicles every year by 2030

Hyundai ने तय किया लक्ष्य, साल 2030 तक बेचेगी हर साल 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहन 

यह बात सभी वाहन निर्माता कंपनियां जानती हैं कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है। ऐसे में ऑटो सेक्टर से जुड़ी देश-दुनिया की सभी कंपनियां पूरे उत्साह के साथ इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इन्हीं कंपनियों में एक नाम हुंडई मोटर्स का भी जुड़ चुका है।

बता दें कि हुंडई मोटर्स ने पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। दरअसल हुंडई मोटर्स ने आगामी 7 सालों में यानि साल 2030 तक प्रतिवर्ष 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का लक्ष्य बना रखा है। कंपनी ने अपना वैश्विक ईवी उत्पादन साल 2030 तक 8 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी तक करने की योजना तय कर रखी है।

इस पॉपुलर कंपनी ने अपने हालिया बयान में कहा है कि इन दिनों आईसीई यानि हाइड्रोजन इंटरनल कम्बशन इंजन से संचालित होने वाले वाहनों की डिमांड ज्यादा बनी हुई है। इसलिए कंपनी ने मिक्सड प्रॉडक्शन लाइनों पर तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन करने का निर्णय लिया है। दरअसल नए प्लांट बनाने की तुलना में मौजूदा लाइनों का इस्तेमाल करके बहुत कम समय में ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन संभव है। ऐसा करके इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को बहुत ही कम समय में पूरा किया जा सकता है।

हुंडई मोटर्स ने स्पष्ट किया है कि आगामी तीन सालों में आईसीई वाहनों तथा भविष्य की तकनीकों के बीच 50-50 फंडिंग विभाजन का प्रभुत्व होगा। इसलिए साल 2026 से आगे, जब इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार और अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों के प्लेटफार्मों का उपयोग पूरे जोरों पर है। अतः आईसीई में निवेश अब धीरे-धीरे कम होगा।

हुडंई मोटर्स ने साल 2023 से 2032 तक औसत दक्षिण कोरियाई वोन 109.4 ट्रिलियन का निवेश करने की योजना बनाई है। इसमें एनुअल इनवेस्टमेंट लगभग 11 ट्रिलियन कोरियन वोन है। कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 47.1 ट्रिलियन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 47.4 ट्रिलियन और स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट के लिए 14.9 ट्रिलियन कोरियन वोन निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है कि हुंडई मोटर्स मौजूदा समय में भारत, चेक गणराज्य, दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका स्थित प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कर रही है। हुंडई मोटर्स की स्थापना साल 1967 ई. में हुई थी, वर्तमान में यह कंपनी तकरीबन 200 से ज्यादा देशों में अलग-अलग सेगमेंट की कारें बेच रही है।

#Hyundai  #Hyundaimotors #target  #electricvehicles  #production #sell #ICEelectricvehicles #Czechia #South_korea #america #production #segmentcars #ICEvehicles #india #airrnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here