Honey trap: Trap of beauty and man pauper

    16
    928

    Honey trap: Trap of beauty and man pauper

    Honey trap: हुस्न का जाल और आदमी कंगाल

    हनीट्रैप दो शब्दों से मिलकर बना है ‘हनी और ट्रैप’। हनी का मतलब शहद और ट्रैप का मतलब जाल होता है। आमतौर पे कहे तो मीठे शब्दों से अपने जाल में फंसाना। ज्यादातर इस मामले में खूबसूरत महिलाओं को हनीट्रैप करने का काम सौंपा जाता है। ये तरीका सदियों से चली आ रही है दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हिटलर की नाजी सेना को फंसाने के लिए भी हनीट्रैप का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, समय के साथ हनीट्रैप के तरीके भी बदल गये हैं। अब सोशल मीडिया के जरिए ही ज्यादातर हनीट्रैप किया जाता है। इसमें फेसबुक, व्हाट्सएप, वीडियो कॉल, मैसेंजर व अन्य माध्यमों से लोगों को शिकार बनाया जाता है।

    इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल भारतीय सेना से जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है जहा जांच एजेंसियों की मानें, तो हनी ट्रैप के जरिए भारत के इंटेलिजेंस अफसरों, आर्मी ऑफिशियल्स, डीआरडीओ के वैज्ञानिक और बड़े पदों पर काम करने वाले राजनयिकों को फंसाना या फंसाने की कोशिश करना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की पुरानी कार्यप्रणाली है. इससे पहले भारत के कई अफसर और कर्मचारी इस जाल मे. फंस कर मामला गुड़ गोबर कर चुके हैं. 

    बता दें कि हनीट्रैप की आशंका को लेकर सेना पिछले कुछ सालों से काफी सतर्क है और वह समय-समय पर सैनिकों को आदेश देती आई है कि वे अपनी ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल नहीं करें। साथ ही संवेदनशील जगहों, गोपनीय कामों को सोशल मीडिया पर साझा ना करें।

    इसका इस्तेमाल आम जनता को भी फ़साने के लिए  किया जा रहा है।  एक ऐसा मीठा जाल, जिसमें फंसने वाले को अंदाजा भी नहीं होता कि वो कहां फंस गया। खूबसूरत युवतियां हाई प्रोफाइल लोगों, दुकानदारों, युवाओं एवं प्रौढ़ व्यक्तियों को इसका शिकार बनाती हैं और उनसे मोटी रकम वसूल लेती हैं। Honey trap एक सोची समझी साजिश होती है, जिसके तहत किसी इंसान से राज उगलवाए जाते हैं या कोई खुफिया या उसकी व्यक्तिगत जानकारी निकाली जाती है। इसमें इंसान को अनैतिक व अवैधानिक शारीरिक संबंधों के फेर में उलझा कर उसे दुनिया के सामने लाने की धमकी दी जाती है। उसके एवज में उससे मोटी रकम उसके बताए हुए खाते में डालने को कहा जाता है। रुपये न देने पर अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल कर बदनाम करने की धमकी देते हैं।

    तो इस जाल से सावधान रहे और प्रोफाइल लाक लगी आइडी से अगर फ्रेंड बनाने की फेसबुक पर रिक्वेस्ट आती है, तो उस व्यक्ति के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें । कभी-कभी ऐसा होता है की हैकर दूसरे की आइडी हैक करके उस व्यक्ति की दूसरी आइडी बना लेते हैं। फ्रेंड रिक्वेस्ट की जांच करने के लिए सबसे बढि़या आप्शन है म्यूचल फ्रेंड।  और फिर उस म्यूचल फ्रेंड से संपर्क कर उसकी आइडी के बारे में जानकारी लें। संतुष्ट होने पर ही रिक्वेस्ट स्वीकारें, अन्यथा ऐसे व्यक्तियों की आइडी ब्लाक कर सकते हैं।

    सोशल मीडिया के जानकार  का कहना है कि आजकल कस्बों और गांवों में भी हनी ट्रैप की दस्तक हो चुकी है। साइबर क्रिमिनल इंटरनेट साइट्स से प्रोफाइल तलाशकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। बातचीत करने के लिए पर्सनल नंबर मांगते हैं और फिर एक वीडियो काल के जरिए या तो अश्लील वीडियो बनाते हैं या फिर ऐसी बातचीत को रिकार्ड करते हैं जो बेहद गोपनीय होती है। तो ऐसे साजिसों से बचे और सतर्क रहे।  

    #crime #honeytrap #beauty #secondworldwar #naziarmy #indianarmy #beautifulwomen #socialmedia #facebook #whatsApp #videocall #messenger #intelligenceofficers #armyofficials #DRDOscientists #diplomats #physical #relations #blackmail #trap #soldiers #cybercriminal #internetsites #india #airrnews

    16 COMMENTS

    1. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

    2. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

    3. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

    Leave a Reply to Zayn J. G. Perkins Cancel reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here